Dadi Ratan Mohini ji
Dadi Ratan Mohini ji included in “24 Prominent Personalities in the World 2024”

London UK: दादी रतन मोहिनीजी “विश्व के 24 प्रतिभाशाली व्यक्तियो” मे शमिल-Dadi Ratan Mohini ji included in “24 Prominent Personalities in the World 2024”
लंडन: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतन मोहिनी को “24 Prominent Personalities in the World 2024” में शामिल किया गया है. लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट ने विश्व से 24 प्रतिभाशाली लोगो को इसके लिये चुना है जिन्होने विश्व मे शांति तथा मानवीय मूल्यों को प्रस्थापित करने के लिये विशेष योगदान दिया है. ऐसे 24 प्रतिभाशाली व्यक्तियों की जीवनी को कॉफी टेबल बुक में सम्मिलित किया गया है,
लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट की डायरेक्टर मिसेस वर्ल्ड 2022 परीन सोमानी 24 Prominent Personalities in the World 2024 कॉफी टेबल बुक का विमोचन हाउस ऑफ कॉमन्स, ब्रिटिश पार्लियामेंट, लंडन मे लंडन के मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बॉब ब्लॅकमन के हाथो से किया गया. इस अवसर पर लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट की डायरेक्टर मिसेस वर्ल्ड 2022 परीन सोमानी, लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट के ब्रांड Brand Ambassador बी के डॉ दीपक हरके, हॅरो के मेयर रामजी चौहान, मेयरनेस मीना चौहान, ग्लोबल को-ऑपरेशन हाऊस लंडन की डायरेक्टर सिस्टर मोरीन, बी के डॉ त्रिवेणी, बी के गीता उपस्थित थे. लंडन ऑर्गनायझेशन ऑफ स्किल्स डेव्हलपमेंट की डायरेक्टर मिसेस वर्ल्ड 2022 परीन सोमानी ने सबका स्वागत किया और बताया की ऍमेझॉन पर भी यह कॉफी टेबल बुक उपलब्ध है.
हॅरो के मेयर रामजी चौहान ने अपने विचार व्यक्त किये. मेयरनेस मीना चौहान, ग्लोबल इकोनॉमिक फोरम के डायरेक्टर डॉ हरी कृष्णा मारम ने भी अपने विचार व्यक्त किये. ग्लोबल को ऑपरेशन हाऊस लंडन की डायरेक्टर सिस्टर मोरीन ने सबको ग्लोबल को- ऑपरेशन हाऊस में पधारने के लिये सबको निमंत्रण दिया.