BK Nirwair Ji 22nd Sept Madhuban ki Antim Yatra Brahma Kumaris 09.00am
दिनांक: 22 सितंबर 2024, रविवार
सुबह 09:00 बजे – कॉन्फ्रेंस हॉल के सामने गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वहां से अर्थी को कंधे से लेकर अव्यक्त लोक से, महादानी कॉटेज होते हुए तपस्या धाम के सामने अंतिम यात्रा रथ से मुक्ति धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
09:30 बजे ट्रामा हॉस्पिटल के सामने 3 मिनट रुकेंगे।
09:45 बजे तपोवन में सामने 1 मिनट रुकेंगे।
10:30 बजे मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा।
12:00 बजे डायमंड हॉल में आदरणीय निर्वैर भाई जी के निमित भोग लगाया जाएगा एवं वतन से प्राप्त बापदादा का संदेश सुनाया जाएगा।