Connect with us

Brahma Kumaris

Famous actress Karisma Kapoor honored Brahma Kumaris Pune Baner with Icon of India Award

Published

on

सुप्रसिध्द अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बाणेर ब्रह्माकुमारीज को किया आइकॉन ऑफ इंडिया अवॉर्ड से सन्मानित

मुंबई के जींगर हॉटेल मे आयोजित अवॉर्ड समारोह मे सुप्रसिध्द अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने भारत के प्राचीन राजयोग के प्रसार और प्रचार के लिए बाणेर ब्रह्माकुमारीज को आइकॉन ऑफ इंडिया अवॉर्ड से सन्मानित किया। अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने बाणेर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी डॉ त्रिवेणी और 183 वर्ल्ड रेकॉर्ड्स करनेवाले प्रथम भारतीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ध्यान प्रशिक्षक ब्रह्माकुमार डॉ. दीपक हरके को को आइकॉन ऑफ इंडिया अवॉर्ड प्रदान किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी क्रिना दीदी उपस्थित थी।

ब्रह्माकुमारी क्रिना दीदी ने अभिनेत्री करिश्मा कपूर को संस्था की गतीविधीयो से अवगत कराते हुये उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की तथा उन्हे संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया।