Brahma Kumaris
प्रकाशमणि विजडम पार्क का किया भव्य उद्घाटन -Lok Sabha Speaker Shri Om Birla ji

श्री ओम बिरला, लोकसभा के माननीय अध्यक्ष ने प्रकाशमणि विजडम पार्क का भव्य उद्घाटन तथा नवसृजन आक्वा लेजर शो का प्रीमियर लॉन्च किया
लोकसभा अध्यक्ष ने महाशिवरात्रि पर किया रुद्राभिषेक
आबू रोड। लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा नवनिर्मित प्रकाशमणि विजडम पार्क का भव्य उद्घाटन किया तथा नवसृजन आक्वा लेजर शो का प्रीमियर लॉन्च किया। ब्रह्माकुमारीज के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर बनी फिल्म नवसृजन को देख श्री बिरला जी अभिभूत हो गये। इससे पूर्व उन्होंने महाशिवरात्रि पर पर संस्थान में पहुंच शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाकर रुद्राभिषेक किया और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।
आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान पहुंचने पर ब्रह्माकुमारीज की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी, राजयोगिनी बीके जयन्ति, अतिरिक्त महासचिव बीके करुणा, बीके मृत्युंजय, बीके डॉ प्रताप मिडढा, समेत देश विदेश से आये बड़ी संख्या में लोगों ने उनका अभिनन्दन किया। इस मौके पर जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, बीजेपी जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, आबू पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, एसडीएम शंकरलाल मीणा, तहसीलदार, समेत कई लोग उपस्थित थे।