BK Brijmohan Bhai
Live : भावपूर्ण श्रद्धांजलि राजयोगी बृजमोहन भाई जी , Om Shanti Retreat Centre, Delhi

आदरणीय बृजमोहन भाई जी के देहत्याग का समाचार
बृहस्पतिवार, 09-10-2025 प्रातः 10:25 – मानेसर के फोर्टीज हॉस्पिटल में देह त्याग
शुक्रवार, 10-10-2025 शाम 5 बजे तक – ओ.आर.सी (ORC) में श्रद्धा सुमन अर्पण
शुक्रवार, 10-10-2025 शाम 5 बजे – एम्बुलेंस द्वारा ORC से मधुबन, पांडव भवन के लिए प्रस्थान
शनिवार, 11-10-2025 को मधुबन पांडव भवन में हिस्ट्री हॉल में अंतिम दर्शन
रविवार, 12-10-2025 को चारों धाम, ज्ञान सरोवर , ग्लोबल हॉस्पिटल, म्यूजियम की यात्रा कराने के पश्चात दोपहर शांतिवन में लाया जाएगा और सबके अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
रविवार, 12-10-2025 को शाम 4 बजे शांतिवन के पास मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा।
Live : Bhavpoorn Shradhanjali Rajyogi Brij Mohan Bhaisaheb from Om Shanti Retreat Centre, Delhi