Connect with us

Bhilai

योग गुरु स्वामी रामदेव जी का शौल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान :भिलाई छत्तीसगढ़

Published

on

योग गुरु स्वामी रामदेव जी भिलाई के ब्रह्माकुमरिस सेवाकेंद्र  में सम्मान  हुवा जिसमे छत्तीसगढ़ सेवाकेंद्रो की मुख्य संचालिका कमला बहनजी ने अपने आशीर्वचन में कहा की संसार में बड़े परिवर्तन और श्रेष्ट कार्य के लिए पवित्रता और मूल्यों की आवश्यकता होती है |

bhilai3 bhilai2 bhilai

आपने कहा की दुनिया में सबकुछ है अपनापन नहीं , पराये को भी अपना बनाये ये हमें राजयोग सिखाता है | भारत सोने की चिड़िया था जो की गुलाम हुवा मूल्यों को  खोने से , जैसे सागर से पानी ,पॉवर हाउस से बिजली ऐसे ही सद्गुणों के भंडार परमात्मा से सारे  मूल्यों की प्राप्ति होती है |

योग गुरु स्वामी रामदेव जी ने कहा कि  ब्रह्मकुमारिस संस्था, दादी जानकी और दीदियो से बहुत पुराना सम्बन्ध है | अंध विश्वास से सारी  दुनिया की बाहर निकलने की आवश्यकता है |

इस अवसर भिलाई सेवाकेंद्रो की संचालिका ब्रह्मकुमारी आशा एवं पंतजलि ग्रुप्स के हेड मंच पर  उपस्थित थे | कमला बहनजी द्वारा योग गुरु स्वामी रामदेव जी का शौल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया |

Continue Reading
Advertisement