Connect with us

Gwalior

Huge Awareness Rally for ‘Clean Gwalior’ by Brahma Kumaris

Published

on

Gwalior (Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris and the Gwalior Municipal committee together organized a cleanliness awareness rally on foot. The Rally was initiated by the waving of the green flag by Shishir Srivastava, BK Gupta, Anil Upadhyaya from the Municipal Committee, BK Adharsh and BK Prahalad.

The Rally was welcomed at various places. The objective of this rally was to “make the common people aware of cleanliness.” Just as houses are kept clean, if the outside of houses and shops are kept clean, too, definitely Gwalior can be made the cleanest city. The message was given through various slogans in the rally, like, “Dream of the glorious Bharat, our Bharat should be clean,” “Let us take a step forward and join hands with cleanliness,” etc.

The Rally started from the Brahma Kumaris Madhavganj centre and reached Maharaj Bada via the Madhavganj Police station, Angre colony,  the Taraganj bridge, the Dholibua bridge, the Kamani bridge, Hanuman crossing, Janakganj, and Gandhi Market crossing. A big assembly was organized at Maharaj Bada where Devendra Sundriyal (Deputy Commissioner Municipal Committee, Gwalior), Girish Sharma (Cleanliness Brand Ambassador), BK Adarsh, BK Prahlad, Shail Avasthi (Nodal Officer) and Saba Rehman were present as important guests.

BK Adarsh, addressing the audience, said, if we have clean thoughts, we will maintain cleanliness outside as well. Many important secrets of human life are hidden in cleanliness. Due to polluted thoughts, dirt is increasing everywhere. We must create a firm resolve that we will maintain cleanliness and purity in our thoughts and maintain cleanliness in our surroundings. Each person must make 21 others aware and those 21 must make another 21 aware. We must now stop the blame game and take the onus of reformation. We must start the mission from our home and surroundings, and we will be soon able to achieve the objective of a clean city.

Devendra Sundriyal, Deputy Commissioner and Nodal Officer, while addressing the audience, said that all faiths and religions preach about cleanliness of the self, surroundings and thoughts. Hence, we might be following any faith, we must honestly fulfill our duties towards cleanliness.

In the program, along with hundreds of Brahma Kumaris students, Mr. Bhadouria (Zonal Officer, Municipal Committee), Rakesh Kushwaha, other officers of the Municipal Committee, Sunil Khare (Cleanliness Inspector), Kamal, Prem and other Cleanliness ambassadors were also present.

At the end of program, everyone took an oath of cleanliness with BK Prahalad.

In Hindi:

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एवं नगर निगम ग्वालियर के सयुंक्त तत्वाधान में एक विशाल पैदल स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसको हरी झंडी नगर निगम से शिशिर श्रीवास्तव, बी. के. गुप्ता, अनिल उपाध्याय एवं ब्रह्माकुमारीज संस्थान से ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी, ब्रह्माकुमार प्रहलाद ने दिखाकर प्रारंभ किया

रैली का जगह जगह स्वागत हुआ इस रैली का उद्देश्य जन जागरण को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना थाकि जिस तरह से लोग अपने घरों के अन्दर सफाई रखते है ठीक उसी प्रकार घर के बाहर व दुकान के बाहर भी सफाई रखें तो निश्चित ही हम ग्वालियर को शहर को स्वच्छता में नंबर वन बना सकेंगे रैली में भिन्न भिन्न स्लोगन के माध्यम से सभी को सन्देश दिया गया 

उज्जवल भारत का सपना, स्वच्छ भारत हो अपना

स्वच्छता को अपनाना है गन्दगी को दूर भगाना है

हम सबका एक ही नारा स्वच्छ और सुन्दर हो शहर हमारा

हम सबने यह थाना है ग्वालियर को स्वच्छ बनाना है

मेरा शहर साफ हो हम सबका इसमें हाथ हो

आओ आगे कदम बढ़ाये स्वच्छता से हाथ मिलाये

गली गली में जायेंगे स्वच्छता कि अलख जगायेंगे

घर घर में जाना है स्वच्छता का सन्देश पहुँचाना

आदि आदि ………….

रैली ब्रह्माकुमारीज संस्थान माधवगंज से प्रारंभ होकर माधवगंज थाना, आंगरे कॉलोनी, तारागंजपुल, ढोलीबुआ का पुल, कमानी पुल, हनुमान चौराहा, जनकगंज, गाँधी मार्केट चौराहा होते हुए महाराज बाड़े पर पहुंची वहां एक सभा का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य रूप से श्री देवेन्द्र सुन्दरयाल जी (उप आयुक्त न. नि. गवा.), गिरीश शर्मा स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर, ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी, ब्रह्माकुमार प्रह्लाद, श्री शैलेश अवस्थी (नोडल ऑफिसर), सबा रहमान उपस्थित रही

राजयोगिनी बी.के. आदर्श दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी सोच में होगी तो बाहर भी हम स्वच्छता को बनाकर रखेंगे स्वच्छता में हमारे जीवन के कई महत्वपूर्ण राज छिपे हुए हैं आज मानव के विचार दूषित होने के कारण चारों और गन्दगी ही गन्दगी बढती जा रही है, यदि हम संकल्प लें कि अपने मन के विचारों को स्वच्छ व पवित्र बनाकर अपने घर आँगन के साथ गली मोहल्ला व कॉलोनी को साफ़ रखेंगे और प्रत्येक व्यक्ति 21 व्यक्तियों को तथा वह 21 व्यक्ति अलग 21 व्यक्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लेI हम सिर्फ दूसरो को देखते है उनपर दोषारोपण करते है अपने पर ध्यान नहीं देते जबकि यदि हम अपने आसपास सफाई रखेंगे तो दूसरे भी अपने आप हमको मदद करेंगे हम सर्वप्रथम अपने घर से या अपनी दुकान से स्वच्छता कि शुरुआत करें कोशिश करे हम खुद कूड़ा कचड़ा सड़कों पर न फेंके और अपने परिवार जन और मित्र सम्बन्धियों को भी इसके प्रति जागरूक करें तो हम निश्चित ही इस स्वच्छता मिशन के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर सकेंगे

उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वच्छता मिशन देवेन्द्र सुंदरियाल ने संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के सभी धर्म कहते है कि सभी साफ़ स्वच्छ रहें तथा अपने आसपास स्वच्छता रखें और अपने विचारों को स्वच्छ रखें  इसलिए हम किसी भी धर्म को मानने वाले हों हमे स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करना चाहिए 

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज के सैकड़ो भाई एवं बहनों सहित नगर निगम जोनल ऑफिसर श्री भदौरिया जी, श्री राकेश कुशवाहा एवं अन्य नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे साथ ही सुनील खरे (स्वच्छता पर्वेक्षक), कमल, प्रेम सहित अनेकानेक सफाई दूत भाई भी शामिल रहे

कार्यक्रम के अंत में सभी को बी. के. प्रहलाद भाई द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई

Continue Reading
Advertisement