Connect with us

Brahma kumaris news

A special felicitation ceremony was organized for journalists

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ सुप्रीम लाईट हाउस 214-215, जग्गी कालोनी, फेस-2, अम्बाला शहर में सेवाकेंद्र की ओर से पत्रकार साथियों के लिए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
 सम्मान समारोह के दौरान मीडिया की समाज में महत्वता के बारे में प्रकाश डालते हुए पत्रकार साथी समाज प्रहरी के रूप में कार्य करके आगे बढें, इस बारे में भी चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब जोनल के मीडिया प्रभारी डा. ब्रह्माकुमार कर्मचंद भाई जी व वशिष्ठ अतिथि के तौर पर डीआईपीआरओ अंबाला धर्मेंद्र जी ने शिरकत की।
 ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र की प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दिव्या दीदी व राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मीरा दीदी ने अतिथियों का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपशिखा प्रज्वलित करके किया गया।
     राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मीरा दीदी ने योग की अनुभूति द्वारा सभी को गहन, सुख, शांति, प्रेम व आनंद की अनुभूति कराई।
       राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दिव्या दीदी ने कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों का पहुंचने पर अभिनंदन किया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया का समाज में जो अहम योगदान है, उस बारे विशेष जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर यह भी बताया कि 22 नवंबर से 26 नवंबर को ब्रह्माकुमारीज सुप्रीम लाईट हाउस जग्गी कालोनी अम्बाला शहर में 5 दिवसीय शिविर *हर हाल में रहना है खुशहाल* कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर ब्रह्माकुमार इ.वी. गिरिश भाई जी जोकि गतिशील ट्रेनर एवं कॉउन्सलर हैं, जी मुंबई से हम सबके बीच में आ रहे हैं। दीदी ने सभी पत्रकार बंधुओ को इसका निमंत्रण दिया और उनके माध्यम से सभी शहरवासिओ को इसका निमंत्रण देने का आग्रह करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढाएं।
  पंजाब जोनल के मीडिया प्रभारी डा. ब्रह्माकुमार कर्मचंद भाई जी जो की 1972 से समर्पित रूप से इस संस्था में सेवाएं प्रदान करते हैं, भ्राता जी संस्था के मुख्य कमेटी मीडिया विंग के भी सदस्य हैं जी ने सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में मीडिया कर्मियों को समाज प्रहरी, पैगाम्बर की संज्ञा देते हुए समाज के उत्थान के लिए जो वह कार्य करते हैं उसकी भरपूर प्रशंसा की। उन्होने कहा कि देश के चार स्तंभ है जिसमें विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका व चौथा स्तंभ मीडिया है। उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है तथा देश के नवनिर्माण में मीडिया का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं व अन्य कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में मीडिया की अहम भूमिका रहती है। उन्होने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आहवान किया कि वे अपनी लेखनी के माध्यम से समाज उत्थान के लिए निंरतरता में कार्य करें।
    राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नेहा बहन ने ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय देते हुए बताया कि यह संस्था नारी के द्वारा चलाई जाने वाली सबसे बड़ी एकमात्र ऐसी संस्था है जिसके 140 देशों में लगभग 10000 से भी अधिक सेवाकेंद्र व सब सेंटर है जिसमें लाखों भाई-बहन राजयोग के अभ्यास द्वारा यहां की शिक्षाओं को व मूल्यों को जीवन में धारण करते हैं। यहां पर ह्यूमैनिटी आत्मा क्या है, परमात्मा क्या है, जीवन मूल्य और स्वपरिवर्तन की बात की जाती है राजयोग मेडिटेशन द्वारा सभी सभी समस्याओं का समाधान सिखाया जाता है, बताया।
 ब्रह्माकुमारी सुप्रीम लाईट हाउस जग्गी कालोनी की ओर से सभी उपस्थित मीडिया कर्मियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर उनका भव्य अभिनंदन भी किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी को ईश्वरीय ब्रह्माभोजन कराया गया। इस अवसर पर डा. सिद्धु, मीडिया प्रभारी पूजा बहन, ब्रह्माकुमारीज अंबाला मीडिया प्रभारी विशाल जैन के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। मंच संचालन राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नेहा बहन ने किया।