Connect with us

administrator wing

Administrators Wing BK Teachers Training & Yoga

Published

on

कुशल प्रशासक अर्थात सदा सुख देने वाला – राजयोगिनी बी के आशा दीदी
चार दिवसीय बी के टीचर्स ट्रेनिंग तथा योग भट्टी का समाचार …  
मूल्यनिष्ठ सुप्रशासन की बारीकियां सीखने देशभर से पहुंची ब्रह्माकुमारी बहनें … 
– कुशल प्रशासन, अच्छे प्रशासक के गुण, श्रीमत भगवतगीता में छिपे प्रशासन के गुण, आदि विषयों पर होगा प्रशिक्षण ।
– देश के जाने-माने वरिष्ठ प्रशिक्षक दे रहे हैं ट्रेनिंग
– सम्पूर्ण भारत वर्ष से 450 से अधिक प्रशिक्षु  ले रहे हैं भाग ।
ज्ञानसरोवर, राजस्थान। मूल्यनिष्ठ और सुप्रशासन को बढ़ावा देने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के प्रशासक सेवा प्रभाग लगातार प्रयासरत है । प्रभाग के पदाधिकारियों का मानना है कि कुशल प्रशिक्षण के द्वारा संस्था के ऐसे भाई बहनों को तैयार किया जाए जिनके माध्यम से सम्पूर्ण देश मे प्रशासन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुप्रशासन एवं मूल्यनिष्ठ प्रशासन की कला सिखाई जा सके। इसके लिए ब्रह्माकुमारी टीचर बहनों को बाकायदा प्रशिक्षण की बारीकियां सिखाईं जा रही हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे फैकल्टी इन्हें मूल्यनिष्ठ प्रशासन एवं सुप्रशासन के गुर सिखा रहे हैं। ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय के ज्ञानसरोवर स्थित हारमनी हाल ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय बी के टीचर्स ट्रेनिंग एवं योग भट्टी में सम्पूर्ण भारत  से 45 0 से अधिक ब्रह्माकुमारी टीचर्स बहनें भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ब्रह्माकुमारीज प्रशासक प्रभाग की अध्यक्षा राजयोगिनी बीके आशा दीदी ने कहा कि वर्तमान समय दो पावर की आवश्यकता है रूलिंग पावर एवं कंट्रोलिंग पावर । सतयुगी दुनिया में केवल रूलिंग पावर होगी। उस रूलिंग पावर में धर्म सत्ता एवं राज्य सत्ता दोनों ही होंगी। वहां धर्म भी होगा तो राज्य भी होगा।  सतयुग में प्रशासन नेचुरल भी होगा ऑटोमेटिक भी होगा। बाबा ने हर बच्चे को संगमयुग पर जो विधि विधान सिखाया वो है नेचुरल। सतयुग में विजडम, लव, शांति, शक्ति, आनंदमई स्थिति, पवित्रता सब नेचुरल होगा। देवताओं की प्रमुख निशानी इशारे से समझना। एडमिनिस्ट्रेटर अर्थात देने वाला। सबको सुख देना। देने से बढ़ता है। 
ब्रह्माकुमारीज प्रशासक प्रभाग द्वारा आयोजित ट्रेनिंग के शुभारंभ पर भोपाल से पधारी प्रशासक वर्ग की राष्ट्रीय संयोजिका राजयोगिनी बी के अवधेश दीदी ने कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। ज्ञानसरोवर परिसर की निदेशिका राजयोगिनी बी के प्रभा दीदी ने कार्यक्रम के सफलता की शुभकामना दी। प्रशासक वर्ग के मुख्यालय संयोजक राजयोगी बी के हरीश भाई जी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। मुम्बई से पधारे बी की ई वी गिरीष, दिल्ली ओ आर से से पधारी बी के ख्याति बहन एवं सिरसी कर्नाटक से पधारी बी के वीणा बहन ने ट्रेनिंग के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। दिल्ली ओआरसी से पधारी बी के विधात्री बहन ने चार ट्रेनिंग प्रोग्राम में होने वाली गतिविधियों  को विस्तार  से बताया। 
कार्यक्रम में भोपाल से पधारी कुमारी श्री एवं कुमारी यशस्वी ने सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। ट्रेनिंग कार्यक्रम एवं योग भट्टी का विधिवत शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया। 
ट्रेनिंग में इन विषयों पर  प्रशिक्षण दिया गया 
 
– Soulful Solution – BK EV Gireesh, Mumbai
– Improving Awareness to be Effective Administrator. – BK Dr Girish Patel, Mumbai
– Building Team Spirit – BK Anjali, Hyderabad
– Picture Perfect Success : Visualization to Manifest your goal – BK EV Gireesh, Mumbai
– Keeping Calm, No Matter What? – BK Khyati, ORC, Delhi
– Soft Skills for Administration – BK Vidhatri, ORC, Delhi
– Key Management Lesson from Shrimad Bhagwat Gita – BK Veena, Sirsi, Karnataka
– Tips for Presentation Skill – BK Dr. Prem Masand, Shantivan
– Emotional Stability – BK Dr. Prem Masand, Shantivan
– Being a Master of Time – BK Khyati, ORC, Delhi
– Understanding the Laws of Life – BK Vidhatri, ORC, Delhi
 
इसके अलावा योग भट्टी के दिन ब्रह्माकुमारीज के अनुभवी वरिष्ठ राजयोगियों द्वारा सभी प्रशिक्षुओं हेतु विशेष पावरफुल क्लास कराई जाएगी। साथ ही योग की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। 
 
कर्मातीत अवस्था – लक्ष्य और लक्षण  – BK Prabha Behn, Gyan Sarovar
प्रभाव, लगाव, झुकाव मुक्त कर्मातीत अवस्था – BK Avdhesh Behn, Bhopal
मनसा सेवा, सकाश देने की सेवा – BK Laxmi Behn, Delhi Lawrence Road
व्यर्थ से मुक्ति की युक्ति – BK Bharat Bhushan Bhai, Panipat
न्यारा और प्यारा – बाबा से सम्बन्ध – BK Sheilu Behn, Mount Abu