Connect with us

Peace News

Africa

Published

on

हमारी चेतना के अंदर गहरी शांति का एक दरिया है लेकिन भौतिकता की चकाचौंध ने व्यक्ति को इसी शांति का प्यासा बना दिया है……लोगो की जीवन से गुम हुई इस शांति का पता बताने के लिए…….अफ्रिका के कांगो और रवांडा के बीच स्थित कीवू झील के किनारे बना ब्रह्माकुमारीज़ के तपस्या धाम में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में बीके सीता ने बताया कि कैसे कठिन से कठिन परिस्थिति में भी शांतमय स्थिति बनाई जा सकती है…वहीं बीके क्रिस्टीन और रिचार्ड ने मूवमेंट मेडिटेशन कराया और बीके वेलेंटीन ने अपने कार्यक्षेत्र में होने वाले तनाव से बचने की विधि बताई।
इस दौरान राजयोग द्वारा रिष्तों को मजबूत बनाने और संपूर्ण रूप से स्वस्थ बनने का आहवान किया गया। इसके साथ ही कई गतिविधियों के माध्यम से सोल कांसेसनेस की अनुभूति कराई व पूरे विष्व में शांति व सुख के वायब्रेशन फैलाए।

Source: Peace News

Continue Reading
Advertisement