बैंकाक (थायलंड) में बीके डॉ गंगाधर और बीके डॉ दीपक “एशिया पॅसिफिक आयकॉनीक अवार्ड” से सन्मानित – BK Dr. Gangadhar and BK Dr. Deepak honored with “Asia Pacific Iconic Award” in Bangkok (Thailand)
थायलंड में ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर और ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके “एशिया पॅसिफिक आयकॉनीक अवार्ड” से सन्मानित
थायलंड के बैंकाक स्थित बर्कले हॉटेल में एशिया पॅसिफिक एजुकेशन समिट और अवार्ड का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतापूर्ण उपक्रम करते दिशादर्शी कार्य करनेवाले विश्वभर के 50 व्यक्तियों को “एशिया पॅसिफिक आयकॉनीक अवार्ड” से सम्मानित किया गया. सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थीं.
इस समारोह में ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से प्रकाशित होने वाले ओम शांति मीडिया पत्रिका के मुख्य संपादक ब्रह्माकुमार डॉ गंगाधर को Value Based Journalism के लिए सु–प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथों “एशिया पॅसिफिक आयकॉनीक अवार्ड” से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर 175 विश्वविक्रम करने वाले पहले भारतीय ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके को भारत के प्राचीन राजयोग का प्रसार व प्रचार करने के लिए सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के हाथों “एशिया पॅसिफिक आयकॉनीक अवार्ड” से सम्मानित किया गया. इससे पहले भी ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके को भारत और विदेश मे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. उन्हें लंदन में 4 बार, थायलंड में 2 बार, स्वित्झर्लंड और नेपाल में भी अलग अलग अवार्ड देकर सन्मानित किया गया है.