Connect with us

Azadi ke Amrit Mahotsav

भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’

Published

on

*’अमृत महोत्सव’ पर आयोजित प्रतियोगिताओं के संदर्भ में जानकारियां*
Regarding Competitions organised on ‘Amrit Mahotsav’
—————————-
अत्यंत हर्ष की बात है कि  भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिनांक 20 जनवरी, 2022 को ब्रह्माकुमारीज़ के शान्तिवन, आबू रोड में *आज़ादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर* प्रोजेक्ट का ऑनलाइन द्वारा भव्य राष्ट्रीय उद्घाटन किया।
 भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा *आज़ादी का अमृत महोत्सव* के अंतर्गत निम्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैंः
 *1. रंगोली प्रतियोगिता।*
 *2. देशभक्ति गीत प्रतियोगिता।*
 *3. देशभक्ति लोरी अथवा कविता प्रतियोगिता।*
इन सभी प्रतियोगिताओं में बीके सेवाकेन्द्र एवं ब्रह्माकुमार भाई-बहनें भाग लें और उसकी एंट्री *दिनांक 31 जनवरी, 2022* तक इस लिंक पर अपलोड करेंः
साथ ही हमारे ई-मेल  *[email protected]* में भी अवश्य भेजें।
 निम्नलिखित बातों का विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए अपलोड करेंः
 1. *26 जनवरी के उपलक्ष्य में देशप्रेम पर रंगोली बनाई जा सकती है* और उसे अच्छी क्वालिटी में फोटो क्लिक करके अपलोड करना है।
 2. *देशभक्ति गीत, देशभक्ति लोरी* अथवा *कविता* लिखकर उसे अपलोड करना है।
 आपके एंट्रीज़ को सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा और चयनित प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।