Bihar
Bettiah Bihar : Tree plantation

प्रेस विज्ञप्ति ब्रम्हाकुमारी की अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू के द्वारा, माय इंडिया ग्रीन इंडिया, प्रोजेक्ट के तहत चलाए जा रहे देशव्यापी वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत बेतिया नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज परिसर में पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 25 अगस्त संस्था की भूतपूर्व डॉक्टर राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 12 वीं पुण्यतिथि प्रभु उपवन भवन संत घाट ईश्वरीय विद्यालय से जुड़े भाई बहनों के बीच श्रद्धांजलि अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया दादी के स्मृति दिवस के उपलक्ष में ही” माय इंडिया ग्रीन इंडिया”,,”एक पेड़ एक जिंदगी”ब्रम्हाकुमारी एवं दैनिक भास्कर की चीफ ब्यूरो कृष्ण कांत मिश्र एवं बीके अंजना बहन एवं समस्त बी के परिवार के सहयोग से पेड़ लगाने का शुभारंभ किया गया जिसमें रोटरी क्लब के सदस्य, लायंस क्लब के सदस्य, मारवाड़ी महिला समिति के सदस्य, राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्रोफेसर, दैनिक भास्कर के सदस्य, नगर पालिका अध्यक्ष गरिमा सिकारिया एक एक वृक्ष लगाकर इस कार्यक्रम को सफल किया गया वृक्षारोपण के बाद बीके अंजना दीदी जी ने कहा की संस्था देश में पर्यावरण संतुलन हेतु हरियाली मिशन पर काम कर रही है इसलिए हर मानव एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग दें इस विश्व कल्याणकारी कार्यक्रम में सहयोग दें
35mango,15neem,15awlla,15kadam,10safeda,10sagwan : 100 Tree