22 नवम्बर 2020 को “नये युग की नई रोशनी”- नामक एक बी.के. यूथ सेमिनार का आयोजन,
इस कार्यक्रम में हम पुरे विश्व परिवार के सभी ब्रह्माकुमार-कुमारी युवा भाई बहनों को सहृदय आमंत्रित करते हैं | इस कार्यक्रम में भारत तथा विदेश के अनेक आध्यात्म सितारे हमें अपने ज्ञान प्रकाश से प्रकाशित करेंगे, जैसे- चन्द्रिका दीदीजी (अहमदाबाद ), पुष्प दीदीजी (दिल्ली), सुधा दीदीजी (रसिआ), सपना बहन (चीन), ललित भाई एवं आत्म-प्रकाश भाईजी (मधुबन) और अन्य |