Connect with us

Haryana

“Brahma Kumaris are doing selfless services” remarks MP

Published

on

Panipat (Haryana): Ram Kumar Kashyap, MP (Member of Parliament), Rajya Sabha, Kurukshetra, inaugurated the Cultural Conference at the Brahma Kumaris Gyan Mansarovar Retreat Center in Panipat. In his inaugural address, he said that he is participating for the first time in a conference of the Brahma Kumaris and feels very happy to be there. The institution is doing selfless services in various segments of lives through its 20 wings, he said, and the organisation’s slogan is “Self Transformation leads to World Transformation.” The Cultural Conference was organised by famous singers at the Gyan Mansarovar Dadi Chandramani Auditorium in which more than 1,000 people attended. Four well-known singers — BK Om Prakash from Pathankot, BK Jaigopal Luthra from Chandigarh, BK Vijay from Karnal, BK Ashwani and Gaurav from Delhi-Shalimar Bagh — presented by singing Divine songs.

BK Bharat Bhushan, Director of Gyan Mansarovar, encouraged everyone with enthusiasm, saying that there is a very deep connection with divine songs. There is a special role that music plays in the entire era. Therefore, listening to music will stir up the music of our mind and help our mind to connect with absolute power, The Supreme.

BK Sarla, Centre Incharge, Panipat, expressed her sincere good wishes to all musicians while giving her blessings. BK Prem, Zonal Co-ordinator of the North Zone, Art and Culture Wing, conducted the stage; BK Bindu welcomed everyone and BK Raj and BK Sunita expressed their auspicious wishes on this occasion.

In Hindi:

ज्ञान मानसरोवर, पानीपत- भ्राता राम कुमार कश्यप- सांसद राज्य सभा कुरुक्षेत्र ने सांस्कृतिक सम्मेलन का उदघाटन किया।

अपने उदघाटन सम्बोधन में उन्होंने कहा की मेंने ब्रह्माकुमारीज़ के किसी सम्मेलन में प्रथम बार भाग लिया है ओर मुझे यहाँ आकर बहुत ख़ुशी हुई है। संस्था जैसे विभिन्न प्रभागो के द्वारा सेवाओं का कार्य कर रही है वह सचमुच में सराहनीय है। संस्था का नारा स्वयं परिवर्तन से विश्व परिवर्तन बहुत अच्छा लगा। सुप्रसिद्घ गायकों द्वारा ईश्वरीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान मानसरोवर के भव्य सभागार दादी चंद्रमणि ऑडिटॉरीयम में किया गया। जिसमें लगभग 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में 4 सुप्रसिद्घ  गायक पठानकोट से भ्राता ओम् प्रकाश जी, चंडीगढ़ से भ्राता जयगोपाल लूथरा जी, करनाल से भ्राता विजय जी, दिल्ली-शालिमार बाग़ से भ्राता अश्वनी जी ऐवम भ्राता गौरव जी पधारे।जिन्होंने अपनी सुंदर सुंदर प्रस्तुतियो से सबको रुहानियत के रंग में रंग दिया।
भ्राता भारत भूषण जी, निर्देशक ज्ञान मानसरोवर ने उत्साह वर्धक सम्बोधन करते हुए कहा की संगीत का साधना से बहुत गहरा सम्बंध है। पूरे कल्प में संगीत का विशेष रोल रहा है। इसलिए संगीत सुनकर हमारे मन का संगीत बज उठे ओर हमारा मन परम सत्ता के साथ जुड़ जाए।
आदरणीय सरला बहन जी, सर्कल इंचार्ज, पानीपत ने अपने आशिर्वचन देते हुए सभी संगीतकारो के प्रति शुभ कामनाए व्यक्त की।
 
ब्रह्माकुमारी प्रेम बहन-नोर्थ ज़ोन की ज़ोनल कोऑर्डिनेटर, आर्ट एंड कल्चर विंग ने मच संचालन किया। ब्रह्माकुमारी बिंदु बहन, सेंटर इंचार्ज तहसील कैम्प, ने सबका स्वागत किया।ब्रह्माकुमारी राज बहन, सेंटर इंचार्ज शामली , ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन, सेंटर इंचार्ज हुड्डा ने इस मौक़े पर अपनी शुभ कामनाएँ व्यक्त की।
Continue Reading
Advertisement