Connect with us

Dadi janki

Dadi Janki Inaugurates Janki Park and Water Fall in Mount Abu

Published

on

Mount Abu (Rajasthan): Dadi Janki, Chief of the Brahma Kumaris, inaugurated Janki Park and Water Fall at Nakki Lake in Mount Abu which is now open for the local public and tourists from abroad. Speaking on the occasion Dadi Janki said that this event was possible with the co-operation of the locals. She said that Mount Abu is a very Holy land due to penance of several hermits and it is essential to keep up the sanctity of this region. It is now the great responsibility of the citizens to maintain the serenity of the atmosphere by cleanliness, purity, love, compassion and their mutual co-operation.

Priest Swami Siyavallabhdas said that to protect the natural beauty and to spread the Spiritual Grandeur of Mount Abu, everyone must work together. 

Mr. K. S. Bhandari, the Inspector General of Police and Director of Internal Security Academy, said that with mass co-operation only, the city development and overall beautification is possible. He said that the tourists of India and from abroad will be deeply influenced by the environment of Mount Abu where the atmosphere is flooded with divine spiritual vibrations.  

Sub Divisional Officer Dr. Ravindra Goswamy said that, “The activities of Brahma Kumaris are worth following by all.”  

Municipal Chairman Mr. Suresh Thinger said that the dedicated efforts of the Brahma Kumaris to bring forth Mount Abu on the International Horizon shows their Love for this Land. 

Multimedia Chief of the Brahma Kumaris in Mount Abu, BK Karuna, said, “By the wonderful ability of our former Chief Administrator, the late Dadi Prakashmani, Mount Abu received the present recognition all over the world.” 

Director of Gyansarovar Dr. Nirmala, Vice President of the Sports Wing BK Shashi,  Chief Engineer BK Bharat and BK Harish also shared their views on this occasion.

Sunil Acharya, Hemraj Mali, Devilal Bamaniya, Jujharam, Mrs. Radharana, Indra Kanwar, Paaru Meghwal, Ishwarchand Daga, Bhanwar Singh Medtiya and many other dignitaries were also present for the inaugural function. 

—————————————————————————————————

विकास के लिए जनसहभागिता जरूरी
नक्की झील में झरने का लोकार्पण
माउंट आबू,१९ दिसम्बर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा कि माउंट आबू साधकों की तपस्यास्थली है। इस भूमि की पवित्रता को बनाए रखना जरूरी है। स्वच्छता, पवित्रता, प्रेम, सहानुभूति, आपसी सौहार्द के साथ यहां के वायुमण्डल को पवित्र बनाए रखने की नागरिकों की अहम जिम्मेदारी है। जनसहभागिता से ही विकास कार्य गतिमान होते हैं। यह बात उन्होंने बुधवार को ब्रह्माकुमारी संगठन की ओर से नक्की झील स्थित नवनिर्मित झरने के लोकार्पण कार्यक्रम में कही।
महंत डॉ. स्वामी सियावल्लभदास ने कहा कि माउंट आबू के आध्यात्मिक प्रकाश को फैलाने,  यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए सभी को मिलजुलकर कार्य करना चाहिए। 
केरिपुबल, आंतरिक सुरक्षा अकादमी निदेकश पुलिस महानिरीक्षक के.एस. भंडारी ने कहा कि सामुहिक सहयोग से ही शहर के विकास व सौंदर्य में निखार आता है। जिससे यहां आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को अध्यात्म से ओतप्रोत आबू की भूमि का गहरा अहसास होगा।
उपखंड अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि विकास की कड़ी में प्रशासन के साथ-साथ ब्रह्माकुमारी संगठन की ओर से किए जा रहे कार्य अनुकरणीय है।
पालिका अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने कहा कि अतंराष्ट्रीय क्षितिज पर माउंट आबू की छवि को और अधिक उज्जवल बनाने में ब्रह्माकुमारी संगठन की ओर से यहां के विकास को सर्मपण भाव से किया जा रहा कार्य धरती से जुड़ाव को दर्शाता है।
संगठन के मल्टीमीडिया चीफ बीके करूणा ने कहा कि संगठन की पूर्व मुख्य प्रशासिकता महान विभूति दादी प्रकाशमणि की अदभुत कार्यक्षमता की बदौलत माउंट आबू ने समूचे विश्व में विशेष पहचान बनाई है। 
ज्ञान सरोवर निदेशिका डॉ. निर्मला, खेल प्रभाग उपाध्यक्ष बीके शशि बहन, राजयोग प्रशिक्षिका बीके हंसा बहन, शांतिवन प्रबंधक बीके भूपाल, रघुनाथ मंदिर प्रबंधक स्वामी डॉ. राधाकृष्ण, शिक्षा प्रभाग उपाध्यक्ष बीके शीलू बहन, संगठन मुख्य अभियंता बीके. भरत, बीके हरीश आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर सुनील आचार्य, हेमराज माली, देवीलाल बामणिया, जूझाराम, श्रीमती राधाराणा, इंद्रा कंवर, पारू मेघवाल, ईश्वर चंद डागा, भंवर सिंह मेड़तिया समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।