News
Dadi Janki Inaugurates “Peace Palace” in Hisar

Hisar (Punjab):
On the occasion of the inauguration of a new Brahma Kumaris Retreat Center, “Peace Palace” located on Balsamand Road (3 acres and 6 kms away from the city), a program was arranged to enlighten the audience on “God’s Plan for the Golden Age.” The Chief of the Brahma Kumaris, Revered Dadi Janki, inaugurated Peace Palace and attended the convention. Dadi Janki said, “God need not be asked for Peace, Power and Joy. Just get yourself connected to Him and ever remember; all the three will come to you on its own. This is what is told in the Gita, Manmanabhav”. She said, “Truthfulness, Cleanliness and Simplicity makes one Nobler and Great. As much the Life is Simple, so much the Tension will become half. By imbibing Purity one is eligible to be born in the Heaven.”
BK Amirchand from the Punjab zone said that by knowing and remembering Shiva as a Point of Light, we can re-inculcate Divine Qualities and Powers in life. God’s Plan is “Realise thyself and ever keep Him in memory to acquire Moral Values.”
Mr. Kamal Gupta, MLA Hisar, as a Chief Guest said, “Today I am feeling myself greatly fortunate, having seen Dadi Janakiji. I pay my regards to her. I received many chances to visit the Brahma Kumaris and on Raksha Bandhan I never miss getting Rakhi tied by the Sisters. I get pure love from them. Whenever I come here I get Peace and Power in this place.” He said that there are many Universities where Doctors and Engineers are created but Brahma Kumaris is the only University where Holy Deities are created by Spirituality. Moral Values develop here.
In between Dr. Renuka Gambhir played on Sitar and Pandit Balram Sharma performed Kathak dance, enchanting the audience.
Special Guests on the occasion were Mr. Sandeep Rana, Director of Guru Jambheshwar University (GJU); Dr. Pratima Gupta; Mr. Rahul Mittal GM; Dainik Jagran, Hisar; Mr. Sanjay Tiwari, Area Manager; Dr. Amit Mehta; Dr. Prem Munjal; Dr. BB Banga; Dr. Sarita Banga; Mr. OP Arya, former DEO; Mr. Daleep Jakhad, Advocate; CDPO Agroha Kusum Malik; former Chairman, Mr. Satveer Varma; CP Rajkumar; Dr. Rakesh Malik; and Dr. Krishna Jhajhadia. Many other citizens were also present at the function.
Mr. Sandip Goyal, Veena Goyal, Vasundhara Goyal, and Shweta Jain, a team from the Art of Living, offered a garland of flowers, a message, and a gift to Revered Dadi Janki on behalf of Sri Sri Ravi Shankarji.
A Prabhu Samarpan Ceremony was also organized for which Member of Rajya Sabha, General DP Vats, was the Chief Guest. Mr. SP Virendra Vij and Mr. Ajay Sindhu, BJP leader, were present as Special Guests.
BK Prem from Faridkot Centre and BK Laxmi, Centre in-Charge, Hans, heartily welcomed the guests and shared their views on this occasion.
ब्रह्माकुमारीस द्वारा बालसमंद रोड स्थित ‘पीस पैलेस’ में ‘गॉड्स प्लान फॉर गोल्ड एज’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्माकुमारीस की मुख्य प्रशासिका दादी जानकी ने कहा कि परमात्मा से शांति, शक्ति, खुशी मांगना की जरूरत नहीं है बल्कि उससे सीधा संबंध जोड़कर उसको याद करना है जिससे ये अपने आप मिल जाती हैं। यही गीता का ‘मन्मनाभव’ है। सच्चाई, सफाई और सादगी मनुष्य को महान बनाती है। वैसे भी जितना जीवन सादा होगा उतना तनाव आधा होगा। पवित्रता को धारण करने से स्वर्ग में आने लायक बन जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल गुप्ता(MLA, Hisar) ने कहा कि आज पूज्य दादी जानकी के दर्शन पाकर वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं और उन्हें सादर प्रणाम करते हैं। मुझे कई बार ब्रह्माकुमारीज में आने का अवसर मिला। रक्षाबंधन के अवसर पर मैं केंद्र पर जरूर बहनों से राखी बंधवाने आता हूं। मुझे इनसे प्यार मिलता है और इस स्थान पर शांति और शक्ति की अनुभूति होती है। दुनिया में डॉक्टर बनाने की युनिवर्सिटी है, इंजीनियर बनाने की युनिर्विसटी है लेकिन मनुष्य को एक अच्छा इंसान बनाने की दुनिया में अगर कोई युनिवर्सिटी है तो वह केवल प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ही है जो आध्यात्मिकता द्वारा मनुष्य को अच्छे संस्कार देने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर डा. रेणुका गंभीर ने सितार वादन पेश किया एवं पंडित बलराम शर्मा ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप राणा डायरेक्टर जीजेयू, डा. प्रतिमा गुप्ता, दैनिक जागरण हिसार के महाप्रबंधक राहुल मित्तल, एरिया मैनेजर संजय तिवारी, डा. अमित महता, डा. प्रेम मुंजाल, डा. बी.बी. बांगा, डा. सरिता बांगा, पूर्व डीईओ ओ.पी. आर्य, एडवोकेट दलीप जाखड़, सीडीपीओ अग्रोहा कुसुम मलिक, पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, सी.ए. राजकुमार, डा. राकेश मलिक, डॉ. कृष्ण झाझड़िया, सहित अने गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
आर्ट आॅफ लिविंग की टीम ने ब्रह्मकुमारी राजयोगिनी दादी जानकी से विशेष मुलाकात की। आर्ट आॅफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर की ओर से विशेष संदेश व भेंट लेकर उन्हें सम्मानित करने उनके प्रतिनिधि के रूप में संदीप गोयल, वीणा गोयल, श्वेता जैन व वसुंधरा गोयल पहुंचे। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रभु समर्पण समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स उपस्थित रहे। एसपी वीरेंद्र विज व भाजपा नेता अजय सिंधु विशिष्ट अतिथि के रूप में आए। इस अवसर पर फरीदकोट से आईं बीके प्रेम व हांसी ब्रह्मकुमारीज आश्रम की प्रमुख बीके लक्ष्मी बहन ने अपने उद्गार व्यक्त किए और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।