Brahmakumaris Delhi
Delhi Om Vihar – जरूरत मंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर रही है ब्रह्माकुमारीज संस्थान

ओम विहार दिल्ली सेंटर की और से लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को 15 दिन का राशन उनकी जरूरत के अनुसार दिया गया। यह सेवा 29 मार्च को प्रारम्भ की गयी तथा आज दिन तक चल रही। इस सेवा के दौरान प्रतिदिन 2 या 3 परिवार को ही सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक के बीच में उनसे पूछकर जो चीज उनके घर में नहीं है तुरंत मँगवाकर उन्हें दी जाती है सोशल डिस्टडैन्सिंग का पालन करने के लिए ऐसा किया गया। उन्हे आटा, चावल, रिफाइंड तेल, 4 प्रकार की दालें, नमक, हल्दी, काली मिर्च, जीरा, हिंग, डिटोल साबुन, घड़ी साबुन व सर्फ का वितरण किया गया। जरूरत पड़ने पर सिलिन्डर में गैस भी भरवाकर दी गयी। अब तक यह 50 से अधिक परिवारों को सेवा दी जा चुकी है और आगे भी जारी है।