News
DLF Ph-3, Gurugram -पुलिस कर्मियों का पुष्पों के द्वारा अभिनन्दन
 
																								
												
												
											प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय , DLF Phase-3 , Gurugram की ओर से कोरोना(Corona) बीमारी के महामारी के समय में पुलिस विभाग द्वारा जो दिन रात अथक सराहनीय सेवाएं दिए जा रहे है , उन सभी को सम्मान करने के लिए सेवा केंद्र की संचालिका ब्रम्हाकुमारी सावित्री बहन, सह संचालिका कमल बहन, साथी बहन शालू और वरिष्ठ भ्राता रमेश जी के द्वारा DLF Phase-3, Gurugram थाना के अधिकारी पुलिस भ्राता जयवीर जी के साथ उनके 100 साथी पुलिस कर्मियों को पुष्पों के द्वारा अभिनन्दन किया गया तथा तौलिया, चाबी का लॉकेट और टोली के पैकेट आदि भी ईश्वरीय सौगात प्रदान किये गये I








 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									