Corona News
Donation of Rupees 1 Lakh to CM Relief Fund by Brahma Kumaris, Sambalpur (OD)

ब्रह्माकुमारीज़ सम्बलपुर सेवाकेंद्र की और से बी.के. आरती बहन और ज्योति बहन ने आर.डी.सी भ्राता निरंजन साहू से मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष मे एक लाख रुपए का चेक सहयोग के रूप में दिया। उनसे बातचीत के दौरान उन्हें इस विकट समय पर आध्यात्मिक शक्ति के आधार से स्वयं को सुरक्षित रखने की प्रेरणा देने के साथ साथ विश्व की अन्य आत्माओं की सुरक्षा के निमित्त उनका उमंग-उत्साह बढ़ाया.