Connect with us

Corona News

Dungarpur (RJ) – डूंगरपुर सेवाकेंद्र द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष मे 50 हजार का सहयोग-Donation of Rs. 50,000/- to CM Relief Fund by Brahma Kumaris, Dungarpur

Published

on

डूंगरपुर ब्रह्माकुमारिज द्वारा श्रीमान जिला कलेक्टर डूंगरपुर भ्राता कानाराम जी को आज 29 अप्रेल को ह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी ने स्वयं उपस्थित होकर 50 हजार का चेक COVID-19 राहत कार्य के लिए सौपा. 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भ्राता दीपेन्द्र सिंह शेखावत एवं ब्रह्माकुमारी गुनवंती बहन भी उपस्थित थीब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी ने जिला कलक्टर को सेवाकेंद्र पर किये जा रहे विशेष योग की भी जानकारी दी तथा साहित्य भेट किया.
 
इसके अतिरिक्त दादी जी के निमित्त 104 किलो गेहू, चावल, दाले आदि सामग्री रोटी बैंक डूंगरपुर को सहयोग पहुचाया20 परिवारों को एक समय के खाने के पेकेट भी नगर परिषद् के माध्यम से जरुरत मंदों तक पहुचाया.