
- This event has passed.
Women Wing Conference 2022 – Letter & Folder- महिला प्रभाग सम्मेलन – 09 से 13 जुलाई 2022
July 9, 2022 @ 8:00 am - July 13, 2022 @ 5:00 pm

Women Wing Conference
09-13 जुलाई 2022 – मनमोहिनीवन कैंपस, आबूरोड
शांतिवन के मनमोहिनीवन कैंपस में महिला प्रभाग के सम्मेलन की तिथि इस वर्ष 09 से 13 जुलाई 2022 है । इस कार्यक्रम के लिए 500 की निर्धारित संख्या दी गई है । अतः इस कार्यक्रम के लिए आप सिर्फ वी.आई.पी (VIP), आई.पी (IP) महिलाओं जैसे डाक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वकी ल, आई.ए.एस (IAS), आई.पी.एस (IPS) किसी महिला संगठन या क्लब की प्रेजीडेन्ट या सेक्रेटरी आदि-आदि को ही ला सकते हैं । इस सम्मेलन के लिए हिंदी एवं इंग्लिश फोल्डर भी संलग्न है जिसे आप प्रयोग कर सकते है | जिन्हें आप तैयार करते हैं उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन http://accomabu. bkinfo.in (Website Link) पर करवाना है और जब आपका नाम approve हो जायेगा तभी आपका रजिस्ट्रेशन confirm होगा । एक सेवाकेन्द्र से 2 या 3 वी.आई.पी (VIP) महिलाओं को ही तैयार करें क्योंकि संख्या बहुत सीमित है ।
ब्र.कु. चक्रधारी, अध्यक्षा, महिला प्रभाग
ब्र.कु. शारदा, राष्ट्रीय संयोजिका, महिला प्रभाग
ब्र.कु. डॉ. सविता, राष्ट्रीय संयोजिका, महिला प्रभाग
Email: [email protected]
