Connect with us

Brahma Kumaris

छ.ग. के महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री जी सहित अनेक गणमान्य लोगों को बाँधी राखी.

Published

on

 – शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर रायपुर में हर्षोल्लास से रक्षाबन्धन पर्व मनाया गया…
– क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री जी सहित अनेक गणमान्य लोगों को बाँधी राखी…
– इस अवसर पर शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर को मनमोहक ढंग से सजाया गया था…

रायपुर (छ.ग.): छ.ग. की राजधानी रायपुर में माननीय राज्यपाल भ्राता रमेन डेका जी एवं माननीय मुख्यमंत्री भ्राता विष्णु देव साय जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महन्त जी, लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महन्त और सांसद भ्र्राता बृजमोहन अग्रवाल जी सहित अनेक विधायक, वरिष्ठ अधिकारीगण और गणमान्य नागरिकों को इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, ब्रह्माकुमारी रश्मि दीदी और भावना दीदी के द्वारा रक्षा सूत्र बाँधकर रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाया गया।

माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री जी ने अपने अपने निवास में बड़ी ही आत्मियता के साथ बहनों का स्वागत किया। चुंकि राखी के दिन उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में जाना होता है इसलिए तीन दिन पहले ही उन्होंने ब्रह्माकुमारी बहनों को अपने निवास पर आमंत्रित किया था। सबसे पहले उन्हें बहनों ने ही राखी बाँधी।

माननीय राज्यपाल महोदय असम राज्य में ब्रह्माकुमारी संगठन के भलीभाँति सम्पर्क में रहे हैं। वह असम की इन्चार्ज ब्रह्माकुमारी शीला दीदी को काफी याद करते रहे। उन्होंने बतलाया कि पिछले साल बीके बहनों द्वारा बाँधी हुई राखी अब तक पहनी हुई है। हेमलता दीदी और सविता दीदी ने उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य में ब्रह्माकुमारी$जकी सेवाओं से परिचित कराया जिससे अवगत होकर वह बहुत खुश हुए और शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर को देखने की जिज्ञासा व्यक्त की।

इस दौरान रायपुर संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने महामहिम राज्यपाल महोदय और माननीय मुख्यमंत्री जी को माउण्ट आबू में आयोजित ग्लोबल समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जिस पर उन्होंने विचार कर अवगत कराने का आश्वासन दिया।

Continue Reading
Advertisement