Connect with us

Corona News

Hisar (HR) – Donation of Five Lakh Rupees to CM Corona Relief Fund

Published

on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय हिसार की संचालिका राजयोगिनी बी.के. रमेश कुमारी द्वारा कोरोना राहत कोष में दिया 5 लाख का चेक

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय, हिसार (हरियाणा) द्वारा मुख्यमंत्री हरियाणा कोष में कोरोना राहत कोष के लिए रुपया 500,000/- का चेक रणबीर सिंह गंगवा विधायक नलवा (हिसार) को राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रमेश कुमारी सेवा केंद्र इंचार्ज हिसार के द्वारा दिया गया । इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रमेश कुमारी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की इस लड़ाई में हमारी पूरी संस्था व् हम से जुड़ा हुआ प्रत्येक किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहा है । हम जल्द ही इस महामारी से विजय पाने में कामयाब होंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व् मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर जिस तरह से कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है। रणबीर सिंह गंगवा विधायक नलवा (हिसार) ने इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रमेश कुमारी का धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर बी.के. अनीता बहन, बी.के.डॉ. राम प्रकाश, डॉ. राकेश मार्किक, डॉ. बी.बी. बांगा, राजकुमार ेलाबादी, अशोक कुमार, सतवीर वर्मा, राजेश सरदाना, सुभाष छाबड़ा व् अन्य गणमान्य लोगो को उपस्तिथि में दान की राशि का चेक सौपा गया । इस अवसर पर सोशल डिस्टन्सिंग का व् मास्क का खास ख्याल रखा गया ।