brahmakumarisnews
Jaipur- जयपुर श्रीनिवास नगर पीस पैलेस में संगीत संध्या गीतों के संग प्रभु का रंग कार्यक्रम का आयोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ की शाखा श्रीनिवास नगर ,रोड नंबर 6, वी के आई एरिया, सीकर रोड में स्थित पीस पैलेस में संगीत संध्या “गीतों के संग प्रभु का रंग “कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शिरकत की। सर्वप्रथम सेवा केंद्र संचालिका ब्र.कु. हेमा बहन ने मंच संचालन करते हुए सभी अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत व सम्मान किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में :-
1.भ्राता बी एल भाटी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजस्थान अजा मोर्चा 2.विशिष्ट अतिथि भ्राता डॉक्टर सोहन लाल चौधरी जी (मारवाड़ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर डीडवाना) पधारे ।
गायक सुखीराम मंडा जी ने अपने गीतों की एवं अन्य कलाकारों ने अपनी कला की सुंदर प्रस्तुति दी ।
ब्र.कु. कविता बहन ने इन गीतों का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए सभी को परमात्म मिलन की अनुभूति कराई। सभी आए हुए श्रोताओं ने कार्यक्रम को सराहा। उद्योगपति ब्र.कु. मदनलाल शर्मा जी ने सबको शुभकामनाएं दी तथा आए हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात व प्रसाद दिया।