Connect with us

Madhya Pradesh

Jhanki for Ram Navami Festival by Brahma Kumaris, Rajgarh

Published

on

Deties Shri Ram, Lakshman and Hanuman Jhanki was displayed on the occasion of festival of Ram Navami at Brahma Kumaris, Shiv Vardan Bhavan at Rajgarh during which Mr.Parmanand Verma, M.M.Pawar, P.T.Satputey, Shiv Singh Chowhan, BK Madhu and other prominent personalities of the locality, did the candle lightening. BK Madhu explained the spiritual significance of RamNavami festival to the audience and how The Kindom of Rama has to be established soon where everyone is full of all virtues.


प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शिव वरदान भवन में रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री सीताराम ,लक्ष्मण, हनुमान की झांकी सजाई गई | इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष परमानंद वर्मा जी,आबकारी अधिकारी एम.एस. पवाँर जी, पी.टी.सतपुते जी, एडवोकेट शिव सिंह चौहान जी, ब्रम्हा कुमारी मधुबनी बहन, ब्रह्मा कुमारी नम्रता बहन ,ब्रम्हा कुमारी वैशाली बहन ,ब्रम्हा कुमारी लक्ष्मी बहन ने दीप जलाकर झांकी का उद्घाटन किया इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने राम नवमी के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं रखी ब्रम्हाकुमारी मधु बहन ने रामनवमी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि सतयुग के प्रथम महाराजकुमार श्री कृष्ण होते है और श्री कृष्ण के सतयुग में 8 जन्म होते हैं इसीलिए हम कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं और नवा जन्म त्रेतायुग में श्रीराम का होता है इसलिए हम रामनवमी मनाते हैं| उन्होंने श्री राम के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार श्रीराम ने मर्यादाओं को जीवन में बनाए रखा ,श्री सीता जी ने भी मर्यादाओं को अपने जीवन का आधार बनाया उसी प्रकार हमें भी श्री सीताराम जैसी मर्यादाओं को अपने जीवन में धारण करना है ताकि हम भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तरह बन सके | लक्ष्मण का अर्थ बताते हुए कहा की लक्ष्मण अर्थात जिसका ध्यान अपने लक्ष्य की ओर हो ,हनुमान अर्थात जिसने अपने मान -शान का हनन किया हो अर्थात नम्र और निर्माण | वर्तमान में परमात्मा द्वारा रामराज्य की ,अथवा आदि सनातन देवी देवता धर्म की स्थापना का कार्य चल रहा है और निकटतम भविष्य में राम राज्य की स्थापना, राम का राज्य आरंभ होने वाला है| इस अवसर पर सभी ने मिलकर श्री राम सीता की आरती की एवं अंत में सभी ने मिलकर रास किया|

Continue Reading
Advertisement