Today Live
Kendrapara (OD) -PM COVID-19 Relief Fund By World Renewal Spiritual Trust

1:-प्रधानमंत्री करोना राहत कोस के लिए-केंद्रपारा की जिलापाल “समर्थ वर्माजी “के जरिये से Revenue Adm. नरहरि सेठी को एक लाख (Rs100000/-WRST)”चेक”राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी स्नेहा बहन द्वारा दिया गया है.
इस अबसर पर ब्र. कु. स्नेहा बहन ने कहा करोना जैसे बैशिक महामारी की इस लड़ाई में भयभीत न होकर प्रभु के साथ प्रीत रखते हुए अपने में शक्ति भरना है. और उन्होने यह भी बताया की आज का यह परीक्षा की घड़ी कल को अच्छे ढंग से बदल जायेगा.
2:-एक लाख (Rs.100000/-PPBKIVV.)”चेक “डोनेशन H.Q.माउंट आबू covid-19राहत कोस के लिए दिया गया है श्रमिकों के सेवा लिए