त्याग, तपस्या और निस्वार्थ सेवा से सृष्टि में परिवर्तन की दिशा में किस तरह कार्य किया जा सकता है इसकी अनूठी मिसाल का उदाहरण आने वाली विगत 01 जनवरी को प्रत्यक्ष रूप में होने जा रहा है।
*प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजा पार्क जयपुर (राज॰) सब ज़ोन की ओर से 21 कन्याओं का समर्पण समारोह ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी पूनम दीदी जी जयपुर सबज़ोन इंचार्ज व ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी निर्मला दीदीजी कमल सेवाकेंद्र इंचार्ज के पावन सानिध्य में दिनांक 01 जनवरी 2023, प्रातः 09:30 बजे एंटरटेनमेंट पैराडाइस, जवाहर सर्किल, जयपुर* में आयोजित आलौकिक समारोह में अपना जीवन समाज के लिए समर्पण करेंगी।
देश के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों के साथ साथ सभी कुमारियों के परिवारजन आयोजन के साक्षी बनेंगे। *दिल्ली शक्ति नगर सब ज़ोन इंचार्ज, रशिया डायरेक्टर ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी चक्रधारी दीदी, ब्रह्माकुमारी फ़ूल दीदी जोधपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज, ब्रह्माकुमारी शील दीदी जोधपुर सेवाकेंद्र इंचार्ज* सहित करीब 3000 से ज्यादा लोग समारोह में शामिल होंगे। सभी समर्पित होने वाली बहनें जयपुर निवासी है व कई वर्षों की अवधि से सब जोन के विभिन्न केंद्रों में रहकर आध्यात्म से जुड़़ी हैं। सब जोन प्रभारी राजयोगिनी बीके पूनम दीदी ने बताया कि बाल अवस्था में कन्याएं श्रेष्ठ संस्कारों से युक्त होकर ब्रह्माकुमारी की शिक्षाओं का लालन पालन में रही है। सभी बहनें अपनी शिक्षा-दीक्षा पूर्ण कर ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नियमों के पालन करते हुए अपनी काबिलियत साबित करने के बाद उनका चयन ब्रह्माकुमारी बनने के लिए हुआ। अलौकिक समारोह एक तरह से अलौकिक विवाह की तरह होता है जिसमें परमपिता शिव को साक्षी मानकर अपना जीवन भगवान शिव को अर्पित करती हैं। अब इस दिशा में अपना जीवन समर्पित कर मानवता को बुराइयों और कुरीतियों से दूर ले जाना इन सभी के जीवन का श्रेष्ठ संकल्प बन गया है।