Brahma kumaris news
Meeting with famous film actress Genelia Deshmukh

अहमदनगर: सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख को बी के सुप्रभा दीदी ने ईश्वरीय संदेश दिया और ईश्वरीय सौगात दी। इस अवसर पर बी के डॉ दीपक हरके उपस्थित थे।
जेनेलिया देशमुख एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री है। उन्होंने कई तेलगु, हिन्दी, तमिल, कन्नड़ व मलयालम फ़िल्मों में अभिनय किया है। जेनेलिया ने अपना पहला फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार (तेलगु) २००६ में बनी फ़िल्म बोमरिलू में अपने अभिनय से प्राप्त किया और उनकी इस भूमिका को समीक्षकों ने भी काफ़ी सराहा। अभिनय के साथ ही उन्होंने टेलिविज़न शो बिग स्विच की भी मेज़बानी की है व साथ ही साथ वे फैंटा, वर्जिन मोबाइल इण्डिया, फास्टट्रैक, एलजी मोबाइल, गार्नियर लाइट, मार्गो व पर्क इण्डिया की ब्रैंड अम्बैसिडर भी है।