Connect with us

Brahma Kumaris

Meeting with Honourable Ministers of Government of India

Published

on

नई दिल्ली : 
Photo No. 01 & 02:  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री साथ में राज्यसभा में सदन के नेता चुने जाने के बाद उनको बधाई देने माउंट आबू मुख्यालय से कार्यकारी सचिव डॉ मृत्युंजय भाई दादी कॉटेज से वरिष्ठ राजयोगी बीके प्रकाश भाई डॉक्टर बनारसी भाई एवं शिविका बहन ने दिल्ली जाकर के बधाई दी और उनको शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह एवं ईश्वर प्रसाद भेंट किया। अक्टूबर मास में ग्लोबल सबमिट में आने का निमंत्रण भी दिया. 
 
Photo No. 03  & 04: केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को भी शाल स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी. साथ में रेल मंत्री जी को विशेष धन्यवाद भी दिया. कुछ समय पहले प्रकाश भाई ने दौलतपुर साबरमती ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने की अर्जी रेल मंत्री जी को दी थी. रेलवे मंत्रालय ने 7 जुलाई से ट्रेन नंबर 19411/ 19412 में थर्ड एसी का एक कोच, 2 कोच स्लीपर के एक कोच, जनरल श्रेणी का अतिरिक्त कोच ट्रेन में जोड़ा गया. इस अवसर पर रेल मंत्री जी को विशेष आभार प्रकट किया गया. साथ में माननीय रेल मंत्री जी को माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने बहुत जल्दी माउंट आबू आने की इच्छा जताई। रेल मंत्री जी को नागपुर से अहमदाबाद चलने वाली ट्रेन को अजमेर / आबू रोड तक बढ़ाने का विज्ञापन भी सोपे.
 
Photo No. 05 & 06 : संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को डॉक्टर बनारसी भाई जी ने नशा मुक्ति अभियान की रिपोर्ट दिखाई। मंत्री जी ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेडिकल विकास विभाग की बहुत सराहना की।  
 
 
मृत्युंजय भाई ने शॉल कई केंद्रीय मंत्रियों को सम्मान पट्टिका देकर उनका अभिवादन किया सभी को माउंट आबू आने का निमंत्रण भी दिया, जिनका नाम निम्नलिखित है:
 
Photo No. 07: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी
 
Photo No. 08: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जी
 
Photo No. 09: केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्री प्रताप राव जाधव जी
 
Photo No. 10: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास आठवले जी
 
Photo No. 11: केंद्रीय जनजातीय मामले के राज्य मंत्री दुर्गादास उईके
 
Photo No. 12: श्री अनुराग सिंह ठाकुर, पूर्व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री हैं तथा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से वर्तमान लोकसभा सांसद