brahmakumaris
Meeting With the President of India
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले मे विश्व प्रसिध्द शनि शिंगणापूर के शनि मंदिर मे महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने आकर शनि महाराज के दर्शन किये. इस अवसर पर पुणे के मीरा सोसायटी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी नलिनी दीदी, सोनई सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके, ब्रह्माकुमार डॉ मुनीष अग्रवाल तथा ब्रह्माकुमार प्रशांत भाई ने राष्ट्रपती से मुलाकात की.ब्रह्माकुमारी नलिनी दीदी ने गुलदस्ता देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया तथा पुणे के जगदंबा भवन रिट्रीट सेंटर द्वारा की जा रही सेवाओंकी जानकारी दी तथा राष्ट्रपति जी को जगदंबा भवन रिट्रीट सेंटर आने का निमंत्रण दिया. ब्रह्माकुमार डॉ दीपक हरके, ब्रह्माकुमार डॉ मुनीष अग्रवाल तथा ब्रह्माकुमार प्रशांत भाई ने राष्ट्रपति जी को विघ्न विनाशक गणेश जी की मूर्ती भेट की.
इस अवसर पर शनि मंदिर देवस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवत बानकर और ऊपअध्यक्ष विकास बानकर से नलिनी दीदी ने मुलाकात की तथा उन्हे ईश्वरीय सौगात प्रदान की.







