National News
Mount Abu – उड़ीसा विधानसभा स्पीकर ने देखा पाण्डव भवन (Odisha Assembly Speaker Visits BK Headquarters)

माउंट आबू, २ मार्च। उड़ीसा विधानसभा स्पीकर सूर्यनारायण पात्र ने सोमवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय पाण्डव भवन का अवलोकन किया।
उन्होंने विश्वव्यापी आध्यात्मिक संंगठन की गतिविधियों को नजदीकी से देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन का बिना किसी आदेश-निर्देशों के शांतिपूूर्वक कार्य संचालन होना स्वच्छता, सादगी, पर्यावरण के प्रति जागरूकता स्वयं ही इस पवित्र स्थान की अहमियत बढ़ा रहा है। वे बाबा की तपस्यास्थली कुटिया में भी गए जहां प्रजापिता ब्रह्मा बाबा विश्व शांति के लिए लंबे समय तक तपस्या की, संगठन की गतिविधियों को विकास के आयाम देने वाले कार्यों को संचालित करने में अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने ऐतिहासिक सभागृह, मेडिटेशन रूम में बैठकर शान्ति की अनुभूति की। विधानसभा स्पीकर पात्र ने पाण्डव भवन के बाद बेहतर विश्व निर्माण को लेकर स्थापित ज्ञान सरोवर अकादमी परिसर में आध्यात्मिक संग्रहालय, आर्ट गैलरी का अवलोकन किया। पीसपार्क में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रजातियों के पौधों की जानकारी ली।