Connect with us

Corona News

Mt. Abu -ढाई हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रही ब्रह्माकुमारीज संस्थान: Brahma Kumaris is Arranging Food for 2500 people

Published

on

ढाई हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रही ब्रह्माकुमारीज संस्थान
दो हजार महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के फंसे लोग तथा पांच सौ श्रमिकों को दे रही सुविधायें

आबू रोड, 15 अप्रैल, निसं। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन, आबू रोड में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के फंसें दो हजार लोगों तथा बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के पांच सौ श्रमिकों के भोजन, रहने तथा चिकित्सा समेत अनेक सुविधायें ब्रह्माकुमारीज संस्थान उपलब्ध करा कर रहा है।

पांच सौ श्रमिकों को एक सप्ताह के लिए राशन उपलब्ध करा रहा है। जिसमें चावल, आटा, दाल समेत उपयोग की सभी चीजें प्रदान कर रही है। इसके साथ स्वास्थ्य के लिए भी चिकित्सा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें राजयोग मेडिटेशन की भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 
 
दो हजार लोगों को भोजन और आवास भी: राजयोग शिविर में भाग लेने आये महाराष्ट्रआंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के लोगों की लाक डाउन के दिन ट्रेन कैन्सिल हो गयी थी उन लोगों के लिए भी भोजन और आवास तथा चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही इनके चिकित्सीय सुविधायें दी जा रही है। 

सोशल डिस्टेसिंग के लिए किया जा रहा प्रेरित: कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग(सामाजिक दूरी) तथा मास्क अनिवार्य लगाने के लिए भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें राजयोग मेडिटेशन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर सोशल एक्टिविटी ग्रुप के बीक निनित, बीके भानू, बीके रामसुख मिश्रा, बीके मोहन, बीके सचिन, बीके अनूप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।