Brahma Kumaris
Mumbai- Divine Invitation to Super Star Amitabh Bachchan- सुपरस्टार सुप्रसिध्द अभिनेता अमिताभ बच्चन जी को ईश्वरीय निमंत्रण

सुपरस्टार सुप्रसिध्द अभिनेता अमिताभ बच्चन जी को ईश्वरीय निमंत्रण
विलेपार्ले, मुंबई:फिल्म सिटी गोरेगांव में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर सुपरस्टार सुप्रसिध्द अभिनेता भ्राता अमिताभ बच्चन जी के साथ वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी क्रीना बहन और डॉक्टर ब्रह्माकुमार दीपक हरके ने मुलाकात की.
सुपरस्टार सुप्रसिध्द अभिनेता भ्राता अमिताभ बच्चन जी को वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी क्रीना बहन ने ईश्वरीय परिचय दिया और ईश्वरीय सौग़ात और प्रसाद भेट की तथा संस्था की गतिविधियों से अवगत कराने के बाद माउंट आबू आने का ईश्वरीय निमंत्रण दिया. इस अवसर पर ब्रह्माकुमार विहान अनिकेत हरके भी उपस्थित थे.