Corona News
Mumbai-Dombivali – डोंबिवली सेवाकेन्द्र (घाटकोपर सबजोन) की तरफसे पुलिस कर्मचारियों को खाद्य सामग्री का वितरण

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय, डोंबिवली सेवाकेन्द्र (घाटकोपर सबजोन) की तरफ से आदरणीय राजयोगिनी शकुदीदीजी के नेतृत्व में पुलिस कर्मचारियों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें चावल, दाल, चाय पत्ती, शक्कर, और पोहा आदि आदि दिया गया।
इस अवसर पर डोंबिवली सेवाकेन्द्र के प्रभारी आ. राजयोगिनी शकुदीदीजी ने संदेश देते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस युद्ध में संस्था एवं संस्था से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में अपना सहयोग दे रहा है। हम जल्द ही इस महामारी से विजय हासिल करके ही रहेंगे।
इस अवसर पर मा. जाधव साहेब – वरिष्ठ पोलीस अधिकारी ने (ट्राफिक पोलीस) राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकुदीदी जी एवं उपस्थित बहनो का धन्यवाद किया ।
बी.के. संगीता बहन, बी.के. तेजा बहन और बी.के. किरण की उपस्तिथी में खाद्य सामग्री के पैकेट दिए गए और शाम को सेवाकेंद्र की तरफ से ५० पुलिस कर्मीओंं को चाय और बिस्कुट बांटा गया।