Connect with us

BK Media wing

LIVE 31Aug 10.30am : Role of Media in Re-establishing Golden Aged Bharat

Published

on

PLENARY SESSIONT:- Role of Media in Re-establishing Golden Aged Bharat | Media Conference | 10:30 AM

LIVE 30th Aug 09.00pm “Cultural Evening” National Media Conference 2022

09.00pm Cultural Evening 

Shiva Shakti Samskrutika Academy, Benguluru

Star Jalsa, Kharaghpur

Sis. Aruna Shubha Rao & Group, Hyderabad

Bro. Gunjan Utreja, TV Actor & Host Mumbai 

 

INSIGHT SESSION 

06.30pm to 07.45  BK Surya (Motivational Speaker)

Bro. R.P Raghuvanshi (Editor, Chetna Manch News Channel, Noida)

Dr. Bhanu Pratap Singh

Executive Editor, Jan Sandesh Time, Agra 

10.30am to 01.00pm : INUGURAL SESSION

BK Shivani

Bro Arjun Ram Meghwal

Union Minister of Parliament Affairs & culture,GOI

Bro. Mahaendra Choudhary 

Prabhari Mantri (Sirohi Dist)& Dy. Chief Whip

 

LIVE 29th Aug 06.00pm : BK Shivani, National Media Conference 2022

Sister BK Shivani Didi  (Motivational Speaker)

Bro S.S Tripathi  (National President, AISNA, Lucknow)

Bro.  Harihar Birahi Freelance Journalist, Kathmandu,(Nepal)

 

शांतिवन, आबू रोड में राष्ट्रीय मीडिया महासम्मेलन-

चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आगाज
– सिरोही के प्रभारी मंत्री और राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी करेंगे शुभारंभ
– गुरुग्राम से अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी भी करेंगी शिरकत
– आईआईएमसी, दिल्ली के निदेशक प्रो. संजय द्विवेदी पहुंचे शांतिवन
– देशभर से 1500 से अधिक प्रिंट-इलेक्ट्रानिक मीडिया और रेडियो के पत्रकार, संपादक, एंकर ले रहे हैं भाग
– समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर चार दिन मंथन करेंगे बुद्धिजीवी

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मीडिया विंग द्वारा शांतिवन में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आगाज सोमवार से किया जाएगा। कोरोनाकाल के बाद तीन साल बाद आयोजित हो रहे इस सम्मेलन में देशभर से 1500 से अधिक प्रिंट-इलेक्ट्रानिक मीडिया और रेडियो के पत्रकार, संपादक और एंकर भाग ले रहे हैं। चार दिन तक देशभर से पधारे कलमकार समाधानपरक पत्रकारिता से समृद्ध भारत की ओर विषय पर मंथन-चिंतन करेंगे। सम्मेलन का स्वागत सत्र सोमवार शाम 6 बजे से 8 बजे तक होगा, वहीं विधिवत शुभारंभ मंगलवार को सुबह 10 बजे सिरोही के प्रभारी मंत्री और राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी करेंगे। इसके अलावा पत्रकारों को पॉजीटिविटी का मंत्र देने के लिए गुरुग्राम से अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी विशेष रूप से पधार रहीं हैं। आईआईएमसी दिल्ली के निदेशक प्रो. संजय द्विवेदी भी प्रमुख अतिथि के रूप में भाग ले रहे हैं।
मीडिया विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके शांतनु ने बताया कि मीडिया विंग की स्थापना काल वर्ष 1985 से ही साल में दो बार राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन का आयोजन जून और सितंबर माह में आयोजित किया जा रहा है। लेकिन कोरोना के चलते इस बार सम्मेलन तीन साल बाद आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में नौ सत्रों के माध्यम से देशभर से पधार रहे वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, बुद्धिजीवी और साहित्यकार मंथन करेंगे। सम्मेलन का मकसद है कि मीडिया समाज में समस्या के साथ समाधान पर भी फोकस करे। समाज में ज्यादा से ज्यादा पॉजीटिव न्यूज प्रचारित और प्रसारित करें ताकि समाज में सकारात्मकता का माहौल बना रहे।

National Media Conference at Shantivan, Abu Road