Corona News
Panipat- झुग्गी झोपड़ी और गरीब मजदूरों को ब्रह्मा भोजन का वितरण- Distribution of Brahma Bhojan to Slum Dwellers

कोरोना की बढ़ती माहमारी कारण आज सारा विश्व एक बहुत बड़ी समस्या से झुंज रहा है। कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने के लिए पुरे विश्व में लॉकडाउन कानून लागु रेखा है और इस लॉकडाउन ने भारत तो क्या सरे विश्व में अर्थ व्यवस्था को बिगड़ दिया है। इस लॉकडाउन में गरीब व्यक्तिओ तथा मजदूरों को समस्याओं सामना करना पड़ है इस अवसर पर ,ब्रह्माकुमारीज़ सूक्ष्म सेवा के साथ साथ गरीब मजदूरों के लिए ब्रह्मा भोजन की भी सेवा प्रधान कर रही है। इस अवसर पर ज्ञान मानसरोवर एवम पानीपत सर्कल के डायरेक्टर राजयोगी ब्रह्माकुमार भारत भूषण जी एवम राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सुमन बहन, ब्रह्माकुमारी पूनम बहन तथा ब्रह्माकुमार भाइयों ने ग्रॉम थिराना, ग्रॉम मतलौडा , ग्रॉम सिवाह ,हनुमान चौक सेक्टर 25 , हुडा, पानीपत , कृष्णा लोन के पछै, एवम देवी मंदिर के पास एवम अंसल में , ज्ञान मानसरोवर एवम सेवाकेन्द्रों के सहयोग से भोजन वितरण किया जाता हे | 24 मार्च से लेकर प्रति दिन 1000 गरीबो को ब्रह्मा भोजन वितरण किया जा रहा है।