Brahma Kumaris
Panipat(HR) – शिवरात्रि कार्यक्रम एवं दादी गुलजार श्रद्धांजलि सभा -विश्व सुंदरी डॉ. रागिनी ने किया संबोधित (Program on Shivratri & Tribute to Dadi Gulzar)

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व सुंदरी (2019 -20) डॉ. रागिनी, चीफ मेडिकल ऑफ़िसर, मेडिकल, कॉलेज खानपुर कलां ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं अपने कर कमलो से दीप प्रज्ज्वलित करके इस कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। डॉ. रागिनी ने अपनी विचार वक्त करते हुए कहा की सच्ची सुन्दरता तो आत्मा की है। जो की मैंने ब्रह्माकुमारीज़ में आकर सीखा । इस ब्रह्माकुमारीज़ में जो भी भाई बहनें को देखती हुँ तो हरेक का चेहरा कितना ख़ुशनुमाः है। सच्ची सुंदरता तो यह है। में तो सिर्फ नाम की सुंदरी हूँ। विजय भाई, करनाल ने भी अपने आध्यत्मिक संगीत के साथ इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।भ्राता भारत भूषण, निर्देशक, ज्ञान मानसरोवर, पानीपत, जी ने मुख्य वक्ता के रूप में वक्तव्य देते हुए कहा की शिव परमात्मा को सच्चाई पसंद है इसलिए ‘सत्यम शिवम् सुंदरम’ कहा जाता है हमें अपने मन को सच्चा एवं पवित्र बनाना है यही हमारा इस शिवरात्रि पर शिव के प्रति सच्चा समर्पण है तभी वह भोलानाथ हम पर प्रसन्न होगा।
बी.के. बिंदु बहन, प्रभारी,न्यू प्रकाश नगर, पानीपत ने शिवरात्रि का आध्यत्मिक रहस्य सुनाया। बी.के. रानी बहन, प्रभारी, सुखदेव नगर, पानीपत ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। राजयोगिनी बी.के. सरला दीदी,सर्कल इंचार्ज, पानीपत ने अपने आशीर्वचन दिये और राजयोग का अभ्यास कराया । सभी मंचासीन ने हमारी परम आदरणीय दादी गुलजार जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के अंत में अभी ने मिल कर शिव का ध्वज फहराया। बी.के. ज्योति बहन ने मंच का कुशल संचालन किया।