Connect with us

Madhya Pradesh

Peaceful Thoughts Decrease Accidents: Brahma Kumaris Remember the Road Victims

Published

on

Rajgarh (Madhya Pradesh): World Remembrance Day was celebrated by the Brahma Kumaris in memory of road victims at Shiv Vardan Bhawan, Rajgarh. 

The event was inaugurated by Havil Lakde, Deputy Director, Traffic; K. N. Gupta, Adult Education Officer, an awardee by the President; BK Madhu, District Co-ordinator of the Brahma Kumaris; Arvind Saxena, Retired Bank Manager and BK Lakshmi, Co-ordinator of the Brahma Kumaris Talein, with a Lamp Lighting. 

Havil Lakde, Deputy Director, Traffic, spoke about the rules of traffic, saying that we should always use a helmet while driving a two-wheeler, we must be careful about speed while driving cars, and use only zebra crossings while crossing the road. 

Mr. Gupta, the Adult Education Officer and awardee by the President, appreciating the programs organized by the Brahma Kumaris, said that this is the only institution in the city which organizes three to four events a month for the social benefit, which is a matter of pride. He appealed to the Traffic Director that he must take support from the Brahma Kumaris in organizing public events on ‘Road Security Week’ at public places so that maximum citizens could take benefit from this.

B. S. Rathoud requested of the Deputy Director of Traffic that firm steps must be taken to keep the stray animals off the road and to keep the roads clean and free from encroachments.

The main reason behind the road accidents is that “our mind is not present at the place where our body is”. Our mind wanders around in negative and waste thoughts; due to lack of control over our thoughts, we are not able to control the speed of vehicles too. Due to the life full of anxiety, we are becoming more and more impatient. If we are able to bring patience and peace within our lives, our actions can certainly become peaceful, which will automatically bring down considerably the rate of mishappenings. The Brahma Kumaris offer Rajayoga courses to help inculcate these values which teach to exercise control over thoughts and to empower the mind. If thoughts are under control, the actions will automatically be controlled. BK Madhu, the District co-ordinator of the Brahma Kumaris, Rajgarh, expressed these views.

BK Seema, Rajayoga Teacher, conducted a guided meditation through commentary for the souls who were victims of road accidents, the suffering and weak souls of the world, and for the peace and empowerment of their family members. 

Through a very beautiful drama, everyone was made aware of the Traffic rules and the harms caused due to not following them. A short movie was shown on the projector passing a message to be safe from road accidents. The event was co-ordinated by BK Nandini. On this occasion, BK Kavita, BK Sumitra, BK Surekha, Kapil Gupta, Prabhulal Ahrivar, Ramnarayan Dodh, Balchand Sen, Kahnhaiyyalal Piplotia, Amritlal Gaud, Kishanlal Prajapati, and Rambabu Dangi were also present.

In Hindi:

विचारों में धैर्यता लाने से दुर्घटनाओं में आयेगी कमी”
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय “शिव वरदान भवन राजगढ़ “द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितो की स्मृति में “विश्व यादगार दिवस” कार्यक्रम आयोजित कियाकार्यक्रम का उद्घाटन यातायात उपसंचालक हबील लकड़े, प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित के.एन. गुप्ता,
जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी, रिटायर्ड बैंक मैनेजर अरविंद सक्सैना, तलेन सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन ने दीप प्रज्वलन कर किया। यातायात उप संचालक श्री लकड़े ने यातायात के नियमों को बताते हुए कहा कि हमें हमेशा बाइक चलाते समय हेलमेट, कार चलाते समय सीट बेल्ट तथा स्पीड का ध्यान रखना चाहिये ,पैदल रोड क्रॉस करते समय जेबरा क्रॉसिंग का ही उपयोग करना चाहिए |
प्रोढ़ शिक्षा अधिकारी एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित श्री गुप्ता ने ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नगर में एकमात्र ईश्वरीय विश्वविद्यालय ही सा संस्थान है जो महा में तीन से चार कार्यक्रम सामाजिक मुद्दों से जुड़े हुए करते हैं, जोकि नगर के लिए गौरव की बात है | उन्होंने यातायात संचालक से अपील की कि सड़क सुरक्षा सप्ताहमें ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम करवाने मे सहयोग प्राप्त करे , जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस प्रकार के कार्यक्रम का लाभ मिल सके|
संस्थान से जुड़े भ्राता बीएस राठौड़ ने यातायात उपसंचालक से अपील कि की रोड पर आवारा पशुओं को प्रतिबंधित करने, रोड पर अतिक्रमण रोकने तथा वाहन धुलाई को रोकने हेतु सरकार द्वारा कोई ठोस कदम उठाए जाने चाहिएसड़क दुर्घटना का शिकार होने का मुख्य कारण यह है कि जहां हमारा तन होता है वह हमारा मन नहीं होता हमारा मन व्यर्थ , नेगेटिव बातों में या इधर-उधर भटकता रहता है, हमारे विचारों पर कंट्रोल ना होने के कारण हम वाहनों की गति पर भी कंट्रोल नहीं कर पाते है| क्योंकि आज की भागमभाग भरी जिंदगी में हम अधैर्य होते जा रहे हैं, अगर हमारे अंदर धैर्यता तथा शान्ति आ जाएगी तो हमारे जीवन में और हमारे कर्मों में निश्चित रूप से शान्ति आ सकती है, जिससे इस प्रकार की घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आएगीइसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया जाता है जिसमें मन के विचारों को कंट्रोल करना तथा मनोबल बढ़ाना सिखाया जाता है। अगर विचार कंट्रोल होंगे तो कर्म कंट्रोल अपने आप हो जाएंगे। उक्त विचार राजगढ़ जिला प्रभारी ब्रह्माकुमारी मधु दीदी ने व्यक्त किए |
राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सीमा द्वारा सड़क दुर्घटनाओ मे पीड़ित, विश्व की दु:खी, अशान्त, निर्बल आत्माओं तथा उनके परिजनों को मानसिक शांति तथा संभल प्रदान करने हेतु कॉमेंट्री द्वारा योग कराया गयाबहुत सुंदर ड्रामा के माध्यम से सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा नियमों का पालन ना करने पर होने वाली क्षति के बारे में जागरूक किया, साथ ही प्रोजेक्टर शो के माध्यम से यातायात नियमों की शॉर्ट फिल्म दिखा कर सड़क दुर्घटना से बचने का संदेश दिया| कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी नंदनी द्वारा किया गया| इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी कविता बहन, ब्रह्माकुमारी सुमित्रा बहन, ब्रह्माकुमारी सुरेखा बहन, कपिल गुप्ता, प्रभुलाल अहिरवार, रामनारायण डोढ़, बालचन्द सेन, कन्हैयालाल पिपलोटिया, अमृतलाल गोड़,  किशनलाल प्रजापति, रामबाबू दांगी सरित संस्था से जुडे सभी सदस्य उपस्थित रहे|

Continue Reading
Advertisement