Connect with us

Brahma Kumaris

Robertsganj (UP): Meeting with Governor of Uttar Pradesh Smt. Anandiben Patel

Published

on

ब्रह्मकुमारी रॉबर्ट्सगंज सेवाकेंद्र (उत्तरप्रदेश )दिनांक- 19/05/2022 को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनन्दी बेन पटेल के सोनभद्र जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान रॉबर्ट्सगंज सेवाकेंद्र के मुख्य संचालिका,बी के सुमन बहन,बी के प्रतिभा बहन,डॉ अनुपम बहन,ने मुलाकात किया।
 
राज्यपाल महोदय से ईश्वरीय ज्ञान के विभिन्न बिंदुओं पर ज्ञान चर्चा बहुत सकारात्मक माहौल में हुई। उन्होंने ज्ञान सुनने में रुचि लिया तथा संस्था के गतिविधियों से अवगत कराया गया।राज्यपाल महोदय को 26 से 30 अगस्त तक ब्रह्माकुमारीज के मनमोहिनी वन परिसर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय प्रशासकों,कार्यपालकों और प्रबन्धको के अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्धाटन सत्र में सम्बोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया। उन्होंने माउन्ट आबू के इस सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए इच्छा जताया।