Corona News
Sagwara (RJ)- सागवाडा सेवाकेंद्र द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष मे 55 हजार का सहयोग – Donation of Rs. 55000/- to CM Relief Fund by Brahma Kumaris, Sagwara

सागवाडा सेवाकेंद्र द्वारा आज ३० अप्रेल को मुख्यमंत्री राहत कोष मे 55 हजार का सहयोग हेतु चेक दिया गया.
चेक लेने खुद उपखण्ड मजिस्ट्रेट भ्राता राजीव द्विवेदी सेवाकेंद्र पर पधारे और ब्रह्माकुमारी पद्मा बहन से चेक प्राप्त कर धन्यवाद दिया साथ ज्ञान योग एवं ब्रह्माकुमारिज द्वारा की जा रही सूक्ष्म सेवाओं की जानकारी भी प्राप्त की.