Connect with us

Shantivan

Shantivan- 5 दिवसीय चित्रकार प्रतियोगिता

Published

on

शांति के सदेेंश को लेकर चित्रकारों में बिखरें शांति के रंग

आबूरोड ब्रहमाकुमारीज संस्थान के आनंद सरोवर में चित्रकार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । चित्रकारों की इस प्रतियोगिता में देशभर के 257 चित्रकार भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता का उदेश्य है कि किसी प्रकार से विश्व मे शांति की स्थापना है और आध्यात्मिकता इस शातिं के सदेंश में कितना अपनी भूमिका निभा सकती है। चित्रकारांे की इस प्रतियोगिता में युवा चित्रकार वर्तमान की परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए चित्र बना रहे है। शांति और अध्यात्म भारत को किस प्रकार से विश्व गुरू बना सकता है उसको लेकर चित्रकार अपनी -अपनी पेंटिग केनवास पर उकेर रहे है। वही ब्रहमाकुमारीज संस्था द्वारा जिस प्रकार से शांति के सदेंश को लेकर पूरे विश्व में एक अलख जगाई जा रही है उसको लेकर भी चित्रकार अपनी कला के जरिए उस शांति के पाठ को भी रंगो के जरिए बिखेर रहे है। ब्रहमाकुमारीज के ज्ञान को अपनी कला के माध्यम से किस प्रकार से लोगों के भी एक सदेंश के जरिए फैलाया जाए और शांति की स्थापना हो सके उसके प्रयास भी चित्रकार अपनी कला के माध्यम से कर रहे है। संस्था के सदेंशों और पदाधिकारीयों को तस्वीरों को चित्रकार अपनी अपनी केनवास पर उकेर रहे है।

आनंद सरोवर में आयोजित चित्रकारों की प्रतियोगिता में आर्ट्स काॅलेज आॅफ दिल्ली के छात्र-छात्राएं भी भाग ले रहे है। छात्र ध्यान, योग, सुख शांति व प्यार किस प्रकार से विश्व में फैलाया जा उसकों लेकर कैनवास पर चित्रों को उकेरा जा रहा है। छात्र अपनी पेंटिग में शांति के रंग बिखेर रहे है। । दिल्ली से आई मिनीक्षी ने अपनी एक पेंटिग मे शिव तांडव का मनमाहक दर्शह उकेरा जिसमें भगवान शिंव ताडंव की मुद्रा में भी किस प्रकार से ध्यान में उसकों लेकर दिखाया गया है। ऐसी अन्य पेंटिग में छात्रों द्वारा शांति के लिए योग की मुद्रा व ध्यान व अपने प्रोफेशन के साथ भी किस प्रकार से ध्यान कर सकते है उन विषयों को लेकर अद्भुत पेंटिग की है। यह चित्रकार प्रतियोगिता 5 दिवसीय जिसका समापन 1 अक्टुम्बर को होगा ।

Continue Reading
Advertisement