BK News
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को रक्षा सूत्र बांधते हुए बी के शिवानी बहन- Shivani Behn Tying Rakhi to BJP National President JP Nadda ji
नई दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के आवास पे जाकर उनको तथा उनकी धर्म पत्नी मलिका नड्डा जी को ईश्वरीय स्मृति का तिलक तथा ईश्वरीय स्नेह की राखी बांध
रक्षा-सूत्र बांधने के दौरान हरेक को एक बुराई का त्याग करने का कराया संकल्प
रक्षा सूत्र बांधने के बाद शिवानी बहन के साथ ज्ञान चर्चा भी की
अंत मे माउंट आबू से आये हुए वरिष्ठ भ्राता बी के प्रकाश भाई ने जे पी नड्डा जी एंव उनकी धर्म पत्नी मलिका नड्डा जी को ईश्वरीय सौगात एंव प्रसाद भेंट की









