Connect with us

Corona News

Sunni (Shimla) – वैश्विक महामारी कोविड -19 से जूझते पुलिस के कर्मठ जवानो का ब्रह्मा कुमारीज़ सुन्नी द्वारा उत्साहवर्धन एवं सम्मान

Published

on

समूचे विश्व पर कोविड-19 महामारी द्वारा अचानक जानलेवा हमला विश्व परिवर्तन के संकेत दे रहा है । ऐसे समय पर ब्रह्माकुमारीज़ जहां एक ओर योग-तपस्या द्वारा मानसिक शक्ति और रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने का पुरुषार्थ कर रही है वहीं दूसरी ओर जो पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की बाजी लगा कर अपनी व अपने परिवार की परवाह किए बिना आम जनता को बचाने मे युद्ध स्तर पर दिन-रात जीवन रक्षक के रूप मे हीरो पार्ट अदा रहे हैं, उनका मनोबल बढ़ाने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ भी आगे आई हैं। संकट की इस घड़ी मे ब्रह्माकुमारीज संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस और प्रशासन के साथ मिल कर काम कर रहा है।

ब्रह्माकुमारीज उप सेवा केंद्र सुन्नी [शिमला] द्वारा भी स्थानीय स्तर पर इस दिशा मे पहल की गई है। सुन्नी उप सेवा केन्द्र की संचालिका बी0के0 शकुंतला बहन ने स्थानीय पुलिस कर्मियों का पुलिस स्टेशन जा कर हौसला बढ़ाया और यहाँ के थाना अधिकारी श्री भागचंद आज़ाद को एक प्रशस्ति पत्र तथा ईश्वरीय साहित्य एवं सौगात भी भेंट की। उन्होने संस्था की ओर से पुलिस व प्रशासन को उनके द्वारा की जा रही सेवाओं के लिए बहुत2 हार्दिक बधाई दी और आश्वस्त कराया कि ब्रह्माकुमारीज़ हमेशा पुलिस और प्रशासन के साथ खड़ी हैं तथा संस्था से जुड़े हुये सभी भाई-बहन लॉकडाउन मे सरकारी आदेशों का शत-प्रतिशत पालन कर रहे हैं और करते रहेंगे।

इस अवसर पर बी0के0 शकुंतला बहन ने सारे पुलिस स्टाफ को एक एक बेग भी ईश्वरीय सौगात के रूप मे भेंट किया तथा वरिष्ठ राजयोगी भ्राता रेवा दास ने पूरे पुलिस स्टाफ को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए संस्था की ओर से शुभकामनायें दी।