Connect with us

Madhya Pradesh

Suwasra Mandsore:Tree plantation Campaign ek ped ek Jindgi

Published

on

सुवासरा। वृक्ष मानव संस्कृति और पर्यावरण का केंद्र बिंदु होता है पेड़ पौधे के अस्तित्व से ही मनुष्य का अस्तित्व जुड़ा होता है अंधाधुन वृक्षों को काटने के कारण ग्लोबल वार्मिंग का भयंकर खतरा उत्पन्न हो रहा है पर्यावरण संबंधित चुनौतियां और खतरों का सामना करने का एकमात्र उपाय हैं वृक्षारोपण उक्त विचार सुवासरा स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था के निर्माणाधीन प्रभु उपवन भवन में हरित भारत स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी समिता बहन ने कहा । अभियान की जानकारी देते हुए सुवासरा सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी श्यामा बहन ने बताया कि संस्था ने समस्त मानव कल्याण के लिए एक अनूठा कार्यक्रम हरित भारत स्वच्छ भारत अभियान 10 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पूरे देश में लगभग 200000 पौधे लगाए जाएंगे शामगढ़ सेवा केंद्र इंचार्ज ब्रम्हाकुमारी उषा बहन जी ने सभी को पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया
सीतामऊ से पधारी ब्रम्हाकुमारी कृष्णा बहन जी ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का कुशल संचालन गौरव भाई ने किया तत्पश्चात रैली निकाली गई व वृक्षारोपण किया गया उक्त कार्यक्रम में सुवासरा के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कालूराम जी पाटीदार जानकीलाल जी मेहरा सत्यनारायण भाई बद्री भाई विजय भाई भगवान भाई कन्हैयालाल भाई राजेश भाई सुनील भाई रोडमल जी धीरज भाई तथा अनेक मातृशक्ति उपस्थित थी।

Continue Reading
Advertisement