brahmakumaris
Swamaan January 2023

पिताश्री ब्रह्मा बाबा के 53वें पुण्य स्मृति दिवस के निमित्त विशेष होमवर्क बनाया गया है, जो कि खास अव्यक्त मास की पांच मुरलियों में से तैयार किया गया है।
अतः सभी भाई-बहनें अमृतवेले से लेकर रात्रि तक इसी एक स्वमान में रहने का अभ्यास करें और चिंतन करें। साथ ही एक ही संकल्प के साथ योग का प्रयोग करें ताकि हम सभी जल्द से जल्द बाप समान संपन्न और संपूर्ण बनें तथा परमात्म-प्रत्यक्षता का नगाड़ा बजने लगे।