Rajasthan
Brahma Kumaris Ring in the New Year with Peace and Love

Rajgarh, Alwar, Rajasthan: On the eve of Christmas and New Year, a program was organized by the Kripa Welfare Society, in which the Rajgarh Service Center In-charge BK Madhu was invited as a speaker. On this occasion, newly elected MLA Babu Singh Tawar; National President of the Society, Mona Sistani; District Congress Committee General Secretary, Raashi Jameel Khan; Kripa Welfare Society Director, Sundar Sunil Rajeshwar; and the Principal of Convent Higher Secondary School, Father George, were present.
BK Rama Kumari Madhu kept her thoughts on peace and love, amongst all. The attendees greeted the New Year with the cutting of cake and a charming dance performance by the children of various villages.
On this occasion, guests were greeted with garlands and a traditional lamp lighting ceremony.
——————————————————————————————————————————————————————————–
कृपा वेलफेयर सोसायटी द्वारा क्रिसमस एवं नव वर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें के राजगढ़ सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मा कुमारी मधु को आमंत्रित किया गया । इस अवसर पर नवनियुक्त नवनिर्वाचित विधायक बाबू सिंह तवर धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोना सिस्तानी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राशि जमील खान, कृपा वेलफेयर सोसायटी के डायरेक्टर सुंदर सुनील राजेश्वर, कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल फादर जॉर्ज तमिल उपस्थित रहे । इस अवसर पर रमा कुमारी मधु ने शांति एवं प्रेम पर अपने विचार रखें वहीं उपस्थित अतिथियों ने भी नव वर्ष की शुभकामनाएं वहीं नव वर्ष के उपलक्ष में केक काटकर खुशियां मनाई । इस अवसर पर गांव गांव से अरे बच्चों ने सुंदर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी । वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने अतिथियों का पुष्प हार के द्वारा स्वागत किया । दीप जलाकर प्रभु की वंदना की ।