
- This event has passed.
स्पार्क विंग 13वीं सर् कांफ्रेंस 13-17 सितम्बर, ज्ञान सरोवर, माउंट आबू -13th SIR Conference at Mount Abu (13-17 Sept. 2019)
September 13, 2018 @ 8:00 am - September 17, 2018 @ 5:00 pm

स्पार्क विंग 13वीं सर् कांफ्रेंस 13-17 सितम्बर, ज्ञान सरोवर, माउंट आबू -13th SIR Conference at Mount Abu (13-17 Sept. 2019)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 से 17 सितम्बर 2019 तक “Co-create Harmony through Research and Spirituality” विषय पर 13वीं स्पिरिचुअलिटी इन रिसर्चर्स (सर्) कॉन्फ्रेंस एवं मैडिटेशन रिट्रीट का आयोजन किया जा रहा है।
ज्ञान सरोवर परिसर में आवास-निवास की सुविधानुसार सिर्फ 400 मेहमानों को ही कॉन्फ्रेंस में भाग लेने हेतु स्वीकृति दे सकेंगे।
अतः निमित्त टीचर्स से निवेदन है कि निम्नलिखित योग्यता संपन्न मेहमानों को ही 12वीं सर् कॉन्फ्रेंस एवं मैडिटेशन रिट्रीट में भाग लेने हेतु आमंत्रित करें:-
1. किसी भी विषय में पीएच. डी डीग्री प्राप्त।
2. सरकारी/ गैर सरकारी संस्थानों के उच्च पदाधिकारी रिसर्चर्स/ वैज्ञानिक।
3. रिसर्च क्षेत्र से जुड़े मेडिकल डॉक्टर्स (MS/MD)
4. Vice Chancellors
5. Director General, Director/ Dy Director/ Secretary/ President/ Chairman of any Govt./ Private Research Organisation/ Institution
इस मेल के साथ 13वीं सर् र्कॉन्फ्रेंस एवं मैडिटेशन रिट्रीट से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए 4 अटैचमेंट फाइल भेज रहे हैं।
1.कॉन्फ्रेंस से सम्बन्धित मार्गदर्शन पत्र
2. 13 वीं सर् कॉन्फ्रेंस एवं मैडिटेशन रिट्रीट के फोल्डर
3 डेलीगेटस (मेहमानों) को आमन्त्रित करने के लिए इंग्लिश में निमंत्रण पत्र
4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म
13 वीं सर् कांफ्रेंस एवं मैडिटेशन रिट्रीट के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट है :- www.bksparc.com
आप सभी 25 April 2019 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
BK Shrikant SpARC Wing of RERF,
13, International Centre for Higher Learning,
Academy For a Better World, Brahma Kumaris,
Gyan Sarovar, Mount Abu-307501, Rajasthan, India
Mobile: 09414003497, 07014315625, 09772844861
Fax: 02974-238951 e-mail: [email protected]
Website: www.bksparc.in
